/financial-express-hindi/media/post_banners/11mzUtilHqUkhmCcM3F7.jpg)
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर अपना एडमिट कार्ड साथ ले जाना चाहिए क्योंकि बिना इसके किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी,(Representative image. Source: Unsplash)
ICAI CA Final Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने हाल ही में फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं और पंजीकृत उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक ग्रुप I की फाइनल परीक्षा 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच होगी और ग्रुप B की परीक्षा 10 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित कराई जाएगी.
ICAI CA admit card 2022: ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
- पंजीकृत अभ्यर्थी सबसे पहले ICAI की अधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.
- स्क्रीन पर नजर आ रहे CA Final Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक करें..
- अब अपना मांगी गई डिटेल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड भरें.
- फिर Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें ऐसा करते हीं स्क्रीन पर आपका CA Final एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- अब उसे डाउनलोड कर लें. साथ ही ICAI CA admit card 2022 का प्रिंट निकलवा लें
- ऐसा करके आप भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकेंगे.
ICAI हेल्पडेस्क
संबंधित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारो को अपने एडमिट कार्ड पर दी गई डिटेल को ध्यान से चेक कर लेना चाहिए. एडमिट पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के मामले में पंजीकृत उम्मीदवार दिए गए इमेल examhelpline@icai.in की मदद से ICAI के हेल्पडेस्क को अपनी परेशानी बताकर जल्द से जल्द समाधान पा सकते हैं.
इस फेस्टिव सीजन में खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर? तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
अहम बातें
- अगले महीने में होने जा रहे एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर अपना एडमिट कार्ड साथ ले जाना चाहिए क्योंकि बिना इसके किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- इस बीच, ICAI फ्लेक्सी टाइम या पार्ट टाइम या फिर वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए अपना पहला प्लेसमेंट प्रोग्राम भी आयोजित कर रहा है. सभी महिला सदस्य जिनके पास 30 सितंबर, 2021 को या उससे पहले की सदस्यता है और उन्होंने अभी तक COP नहीं रखा है तो वह इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं. योग्य और इच्छुक मेंबर संस्थान द्वारा आयोजित कराए जा रहे प्लेसमेंट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए ICAI के इस आधिकारिक वेबसाइट cmib.icai.org पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं.