/financial-express-hindi/media/post_banners/Uux4TrxlndlNIPKOYSif.jpg)
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन जून 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.
ICAI CA result 2022Updates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन जून 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर देख सकते हैं. परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून, 2022 को दो पालियों में ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. पहली पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेपर I और पेपर II के लिए आयोजित की गई थी. पेपर III और पेपर IV के लिए, परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई और शाम 4 बजे तक जारी रही.
2022 Hyundai Tucson भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 27.70 लाख रुपये, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
25.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास
घोषित रिजल्ट के मुताबिक 25.28 फीसदी स्टूडेंट्स सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 में पास हुए हैं. मेल कैंडिडेट्स ने 25.52 फीसदी पास परसेंटेज के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, छात्राओं का पास परसेंटेज 24.99 फीसदी रहा. इस साल फाउंडेशन कोर्स में कुल 1,04,427 छात्रों ने दाखिला लिया था, जिसमें से 93,729 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
ई-मेल में भी प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट
ICAI फाउंडेशन परीक्षा के कैंडिडेट्स अपने परिणाम ई-मेल एड्रेस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. इस फैसिलिटी का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अपना रिक्वेस्ट रजिस्टर करना होगा. रिक्वेस्ट दर्ज करने वाले सभी कैंडिडेट्स को परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद रजिस्टर्ड ई-मेल पते पर ई-मेल के माध्यम से परिणाम भेजे जाएंगे.
ICAI Foundation June Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए CA Foundation Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.