/financial-express-hindi/media/post_banners/P5n7XdPIeKbLJv8xfkjn.jpg)
प्लेसमेंट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपये की फीस और 18% जीएसटी का भुगतान करना होगा.
Jobs Placement: देश में चार्टेड अकाउंट्स की पढ़ाई कराने वाले सबसे बड़े इंस्टीट्यूट ICAI ने पहली बार सिर्फ महिलाओं के लिए प्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है. इसमें पार्ट टाइम वर्क के साथ ही साथ वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी दी जा रही है. इच्छुक उम्मीदवारों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट cmib.icai.org. पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिन उम्मीदवारों के पास 30 सितंबर 2021 या उससे पहले की आईसीएआई मेंबरशिप है, वे इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में शामिल हो सकती हैं. हालांकि जिन उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP) होल्ड किए गए हैं, वे इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में शामिल नहीं हो सकती हैं.
अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के शेड्यूल का एलान, नवंबर में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट cmib.icai.org. पर विजिट करें.
- होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें
- फॉर मेंबर के सेक्शन को सेलेक्ट करें.
- ICAI मेंबरशिप के नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
- लॉगिन के बाद मांगी गई डिटेल्स को भरें
- प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए तय फीस की पेमेंट करें.
- फॉर्म जमा होने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.
करवा चौथ का व्रत आज, आप भी भेजें अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश
अप्लाई करते समय कुछ बातों को रखें ध्यान
- एक उम्मीदवार सिर्फ तीन वेकेंसियों के लिए आवेदन कर सकती है.
- आवेदन शुल्क रिफंडेबल नहीं है.
- एक बार सेलेक्ट होने के बाद दोबारा इंटरव्यू में नहीं हो सकती हैं शामिल.
इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को एक हजार रुपये फीस और 18% जीएसटी का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों और कंपनियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू लिये जाएंगे. इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों को किसी कंपनी द्वारा जॉब के लिए सेलेक्ट कर लिया है और उम्मीदवार ने भी ऑफर को स्वीकार कर लिया है, ऐसे उम्मीदवार आगे होने वाले इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकेंगे.