/financial-express-hindi/media/post_banners/cA9sEIqX6SiYtdGFFGeL.jpg)
अगर आपने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था तो ICAR की ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
ICAR Entrance Exams 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AIEEA (यूजी), AIEEA (पीजी) और AICE JRF/SRF (पीएचडी) के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. अगर आपने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था तो ICAR की ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट - icar.nta.nic.in पर जाना होगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, AIEEA (यूजी) परीक्षा 13,14 और 15 सितंबर को आयोजित होने वाली है. वहीं, AIEEA (पीजी) और AICE JRF/SRF (पीएचडी) परीक्षा इस साल 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
Paytm शेयर धारकों ने विजय शेखर शर्मा पर जताया भरोसा, बने रहेंगे कंपनी के CEO
परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी आगे
इसके अलावा काउंसिल ने आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है. नए शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 26 अगस्त, शाम 5 बजे है और उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए उसी तारीख के 11:50 बजे तक का समय दिया जाएगा. आवेदन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो 28 अगस्त से खुलेगी और 31 अगस्त को समाप्त होगी. किसी भी तरह की परेशानी होने पर उम्मीदवार एनटीए को icar@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं या एनटीए हेल्प डेस्क को 011-4075 9000, 011-6922 7700 पर कॉल कर सकते हैं.
देसी जुगाड़ से शख्स ने बना दिया इलेक्ट्रिक जीप, आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ, देखिए वायरल वीडियो
ICAR Entrance Exams 2022: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आपको ICAR की ऑफिशियल वेबसाइट - icar.nta.nic.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर, ICAR एंट्रेंस एग्जाम 2022 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन करने के लिए जरूरी जानकारी भरें.
- आवेदन पत्र में सभी आवश्यक डिटेल भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए रख लें.