/financial-express-hindi/media/post_banners/TyZBXKPvjaNnuxSU5A5U.jpg)
ICSE (क्लास 10) के नतीजे आज, 17 जुलाई को शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे.
ICSE Class 10 Result: ICSE, क्लास 10 के नतीजे काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, फाइनल रिजल्ट में सेमेस्टर 1, 2 और प्रोजेक्ट / इंटरनल असेसमेंट के नंबर जोड़े गए हैं. स्कूल प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके काउंसिल के 'करियर पोर्टल' पर लॉग इन करके नतीजे देख सकते हैं. इसके अलावा, स्टूडेंट्स SMS या डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- ICSE क्लास 10 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा.
- फिर ICSE Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- आप रिजल्ट को डाउनलोड करके पीडीएफ में सेव कर सकते हैं या प्रिंट भी ले सकते हैं.
23 जुलाई तक कर सकेंगे रिचेक के लिए अप्लाई
अगर किसी स्टूडेंट को अपने रिजल्ट से किसी तरह की आपत्ति है, तो वे इसे लेकर अपने संबंधित स्कूलों में लिखित शिकायत कर सकते हैं. स्कूलों को इन शिकायतों को विस्तार से देखना चाहिए और CISCE बोर्ड को केवल वैलिड शिकायतें ही भेजनी चाहिए. क्लास 10 के ऐसे सभी शिकायतों के लिए स्कूलों को asicse@cisce.org पर बोर्ड को मेल करना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन शिकायतों के तहत केवल अंकों की गणना में सुधार किया जाएगा. रिचेकिंग मॉड्यूल 17 जुलाई से 23 जुलाई तक एक्टिव रहेगा. कैंडिडेट्ल को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रति विषय 1000 रुपये का शुल्क देना होगा.
(इनपुट-इंडियन एक्सप्रेस)