/financial-express-hindi/media/post_banners/r3t5sVZNhtFUrv3naaAH.jpg)
ICSI CS June 2023: CS Executive और CS Professional दोनों एग्जाम के लिए प्रति माड्यूल उम्मीदवारों को 1200 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा.
ICSI CS June 2023 Registration: सीएस एग्जीक्यूटिव (CS Executive) और सीएस प्रोफेशनल एग्जाम (CS Professional exams 2023) के जून सेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने यह जानकारी दी है. CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून सेशन 2023 की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बिना लेट फीस 25 मार्च तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2023 है. किसी वजह से इस तारीख तक आवेदन न कर पाए उम्मीदवार 9 अप्रैल 2023 तक एप्लिकेशन फार्म जमा कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें रेगुलर फीस के अलावा 250 रुपये लेट फीस के तौर पर पेमेंट करना होगा. सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल एग्जाम दोनों के लिए प्रति माड्यूल 1200 रुपये एग्जाम फीस जमा करना होगा.
ICSI CS June 2023: ऐसे करें अप्लाई
- CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल के लिए आयोजित होने वाली जून सेशन की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
- होमपेज पर दिखाई दे रहे “ICSI CS June Exam 2023 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगे गए जरूरी क्रिडेंशियल की मदद से लॉगिन करें और जून सेशन के एग्जाम में बैठने के लिए एप्लिकेशन फार्म को भरें.
- फार्म भरते समय मांगे गए जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क का जमा करें.
- सफलतापूर्वक एप्लिकेशन फार्म भर जाने के बाद उसे डाउनलोड कर लें और जरूरत पड़ने पर भविष्य में उपलब्ध करा करकें उसके लिए एप्लिकेशन फार्म की प्रिंट निकलवा लें.
ICSI ने बीते दिन CS एग्जीक्टूटिव और प्रोफेशनल के पिछले सेशन के एग्जाम का रिजल्ट जारी किया. प्रोफेशनल मेरिट लिस्ट के मुताबिक पिछले सेशन की परीक्षा में चिराग अग्रवाल (Chiraag Agarwal) ने पहली रैंक हासिल की. वहीं स्वाति एस (Swathi S) और रिया भागचंदानी (Riya Bhagchandani) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. एग्जीक्यूटिव रिजल्ट में किंजल अजमेरा (Kinjal Ajmera) ने टॉप किया है.