scorecardresearch

ICSI CS Executive Results 2022 out: ICSI CS एग्जीक्यूटिव परीक्षा परिणाम जारी, www.icsi.edu पर कर सकते हैं चेक

ICSI ने जारी किये CS एग्जीक्यूटिव की परीक्षा परिणाम, उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर देख सकते परीक्षा का परिणाम.

ICSI ने जारी किये CS एग्जीक्यूटिव की परीक्षा परिणाम, उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर देख सकते परीक्षा का परिणाम.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Institute of Company Secretaries of India, ICSI CS Results

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने CS एग्जीक्यूटिव की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

ICSI CS Executive Result 2022 Out: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने CS एग्जीक्यूटिव की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. दोपहर 2 बजे जारी हुए इस परीक्षा परिणाम को उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर देख सकते हैं. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को हर विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत और सभी विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

ICSI CS Results 2022 out: कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा के नतीजे घोषित, इस लिंक पर कर सकते हैं चेक

डाक से भेजी जाएगी रिजल्ट की हार्ड कॉपी

Advertisment

ICSI द्वारा CS Executive परीक्षा का परिणाम अभी सिर्फ ऑन लाइन माध्यम से जारी किया जाएगा. एक महीने में रिजल्ट की हार्ड कॉपी संस्थान द्वारा उम्मीदवारों को डाक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. सहुलियत के लिए सभी उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा परिणाम का एक-दो प्रिंट आउट अपने पास रख लेना चाहिए.

इस वर्ष की परीक्षा में बैठने के लिए 26 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

इस साल CS Professional और CS Executive की परीक्षा देने इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त तक आवश्यक फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं. इस साल ये परीक्षाएं 21 दिसंबर, 2022 से 30 दिसंबर, 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी.

Rajasthan Police Constable Result 2022 Declared: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के रिजल्ट का ऐलान, ये रहा डायरेक्ट लिंक

जाने कैसे देखे अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
  • वहां पर CS Professional और CS Executive Result link पर क्लिक करें
  • उम्मीदवार login के लिए अपनी user ID and password डालें
  • Login होने के बाद उम्मीदवार CS Executive, Professional exam results देख सकते हैं
  • उम्मीदवार Result download करके उसका print out निकाल सकते हैं
Education Jobs Indian Students