scorecardresearch

ICSI CSEET January 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन होगी परीक्षा, 15 दिसंबर तक अप्लाई का मौका

ICSI CSEET January 2024 Exams: इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार कंपनी सेक्रेटरी इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu या smash.icsi.edu से अप्लाई कर सकते हैं.

ICSI CSEET January 2024 Exams: इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार कंपनी सेक्रेटरी इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu या smash.icsi.edu से अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ICSI CSEET January 2024 Exam date

ICSI CSEET January 2024 Exam date: अपकमिंग सेशन का एग्जाम 6 जनवरी 2024 को आयोजित होगी. (Express photo / file)

ICSI CSEET January 2024 Exams: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस के जनवरी सेशन एग्जाम के लिए (CS Executive Entrance Test-CSEET January 2024 exams) आवेदन की प्रकिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार कंपनी सेक्रेटरी इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम के लिए आईसीएसआई स्मैश वेबसाइट smash.icsi.edu से भी अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन के दौरान मांगे जाएंगे ये डिटेल

आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी 2024 एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को नाम और योग्यता सहित बुनियादी विवरण मांगा जाएगा. इस दौरान उन्हें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. सीएसईईटी 2024 जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.

Advertisment

Also Read: OnePlus Open: वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 हैंडसेट से कम है कीमत

परीक्षा की तारीख

सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख सामने आ चुकी है. यह परीक्षा देश भर में विभिन्न केंद्रों पर 6 जनवरी 2026 को आयोजित होगी.

ICSI CSEET 2024: ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

  • उम्मीदवार सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर जाएं.
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे सीएसईईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया विंडो खुलेगा, यहां 'प्रोसिड' बटन पर क्लिक करें.
  • CSEET 2024 एप्लिकेशन पर डिटेल भरें.
  • ICSI CSEET 2024 एप्लिकेशन फार्म का प्रीव्यू देखें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • CSEET 2024 एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें
  • अंत में भविष्य के लिए आईसीएसआई एप्लिकेशन डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट निकलवां लें.
Education Icsi