/financial-express-hindi/media/post_banners/oKHf5IZNHnXPdHl9TTiC.jpg)
IGNOU January 2023: उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignouadmission.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
IGNOU Admission January 2023: अगर आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से कोई कोर्स करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इग्नू ने आज ऑनलाइन (Online) और ओडीएल मोड (openness and direct mode) दोनों के लिए जनवरी 2023 सत्र के लिए प्रवेश की समय सीमा 28 फरवरी तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignouadmission.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
The last date for fresh admission for January 2023 cycle is extended till 20th February 2023.
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 11, 2023
ODL Program Admission Portal: https://t.co/7U6I9tD8AF
Online Program Admission Portal: https://t.co/CEsoSY4bua
इग्नू प्रवेश 2023: रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस क्या है?
- आधिकारिक वेबसाइट - ignouadmission.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.
- यूजर नेम और पासवर्ड जैसे अपने क्रेडेंशियल्स भरें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को पूरा करें
- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म और पेमेंट रसीद डाउनलोड करें.
अगले सेमेस्टर का री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे करे जमा?
शिक्षार्थी वेबसाइट लिंक - onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से अगले वर्ष/सेमेस्टर के लिए अपना री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. यह पोर्टल विश्वविद्यालय के भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला रहेगा. प्रस्ताव पर ऑनलाइन कार्यक्रमों को लिंक (https://ignouiop.samarth.edu.in) के माध्यम से लागू किया जा सकता है. गौरतलब है कि जनवरी 2023 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों के लिए सभी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख पहले 20 फरवरी थी, जिसे अब इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया गया है.