/financial-express-hindi/media/post_banners/HzBiK2HfDrJ4hDePqvYJ.jpg)
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है.
IGNOU July 2022 Session: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. अब उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 20 अक्टूबर तक का समय है. जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे ऑफिशियल इग्नू वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन और ODL मोड दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है, लेकिन सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-बेस्ड प्रोग्राम के लिए नहीं. बता दें कि पहले रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 10 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से समय सीमा बढ़ा दी गई है.
IGNOU July 2022 Session Exam: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर अलर्ट सेक्शन में जुलाई 2022 सेशन के नए एडमिशन के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
- आपको एक नए पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा. अपने प्रोग्राम के मोड के अनुसार लिंक का चयन करें - ओडीएल / डिस्टेंस या ऑनलाइन प्रोग्राम
- इसके बाद जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें या पहली बार विजिटर के मामले में रजिस्टर करें.
- आवेदन पत्र में सभी आवश्यक पर्सनल डिटेल और एजुकेशन क्वालिफिकेशन भरें और आवेदन शुल्क जमा करें.
- उम्मीदवार को सलाह है कि वे आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करके रख लें.
इग्नू टर्म एंड परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू
हाल ही में, ओपन यूनिवर्सिटी ने यह भी घोषणा की थी कि इग्नू टर्म एंड परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होगी और 5 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी. इस साल, परीक्षा दो पालियों में आयोजित होने वाली है - सुबह का सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं, शाम का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगा.