/financial-express-hindi/media/post_banners/nFAHNO1RwBbY43hVe9ey.jpg)
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) फैसिलिटी और सर्विसेज मैनेजमेंट (BAFSM) में बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स (Bachelors of Arts) शुरू करने की तैयारी में है.
BA Facility and Services Management Course, IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) फैसिलिटी और सर्विसेज मैनेजमेंट (BAFSM) में बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स (Bachelors of Arts) शुरू करने की तैयारी में है. यह प्रोग्राम इग्नू के स्कूल ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज मैनेजमेंट द्वारा शुरू किया गया है. अगर आप इस नए कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल इग्नू वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. यह एक मॉड्यूलर एप्रोच के साथ फैसिलिटी सर्विसेज मैनेजमेंट के क्षेत्र में तीन साल का डिग्री प्रोग्राम होगा. यह कोर्स अंग्रेजी भाषा में पढ़ाया जाएगा और इसमें NEP 2020 गाइडलाइन्स के अनुसार कई एंट्री और एग्जिट का विकल्प होगा.
Apple भारत में iPhone 14 बनाने की कर रहा है तैयारी, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
IGNOU BAFSM course 2022: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आपको इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा.
- नए आवेदकों को ‘new registration’ पर क्लिक करना होगा, जबकि जो पहले से रजिस्टर्ड हैं वे रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं.
- इसके बाद, कोर्स एप्लिकेशन के लिए सभी जरूरी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यताएं भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करने के बाद, एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें.
- इसे डाउनलोन कर लें ताकि भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो.
JEE Advanced Admit Card 2022 Out: IIT-Bombay ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष तक की शिक्षा पूरी होनी चाहिए. हर साल, शैक्षणिक सत्र जुलाई और जनवरी दोनों में शुरू होगा. BAFMS एक नौकरी-ओरिएंटेड प्रोग्राम है जिसे स्टूडेंट को फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने के लिए जरूरी बेसिक नॉलेज और स्किल से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है.