/financial-express-hindi/media/post_banners/S2YcW1GgA2M6vew5SSRH.jpg)
IGNOU Re-registration: री-रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार onlinerr.ignou.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
IGNOU Re-registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने हजारों छात्रों को एक खुशखबरी दी है. अगर आप किसी कारण से इस सत्र के लिए IGNOU में दाखिला नहीं लिए थे तो घबराइये मत IGNOU ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी है. जुलाई 2023 सत्र के लिए ओडीएल (ODL) और ऑनलाइन मोड (Online Mode) में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए नए प्रवेश के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है.
यहां करना होगा आवदेन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों पर आवेदन कर सकते हैं- ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ignouadmission.samarth.edu.in, ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए ignouiop.samarth.edu.in और री-रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार onlinerr.ignou.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर, रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- एक नई विंडो खुलेगी, जहां री-रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें
- सेम रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और इग्नू जुलाई री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और इसकी एक हार्डकॉपी लें.
ये नए कोर्स इस साल हुए शामिल
इस साल इग्नू ने पीजी डिप्लोमा से लेकर MSC तक कई प्रोग्राम लॉन्च किए हैं. इसमें सर्विस मैनजमेंट में पीजी डिप्लोमा, एनवायर्नमेंटल स्टडीज में पीजी डिप्लोमा, एमएससी फिजिक्स, एमएससी एप्लाइड स्टैटिक्स, एमएससी जियोग्राफी और एमएससी जिओ-इन्फार्मेटिक्स जैसे कोर्स शामिल हैं.