/financial-express-hindi/media/post_banners/e4OaYpBXDmcJxLhrOQlw.jpg)
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने टर्म एंड परीक्षा जून 2022 का का रिजल्ट जारी कर दिया है.
IGNOU TEE Result: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने टर्म एंड परीक्षा जून 2022 का का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट - ignou.ac.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. इस साल, ओपन यूनिवर्सिटी ने 20 जुलाई, 2022 से अलग-अलग प्रोग्राम के लिए टर्म एंड परीक्षा आयोजित की है. इस एग्जाम में 7 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा दो पालियों में कुल 831 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
IGNOU TEE result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.
- होम पेज में आपको term end exam result के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां अपनी नामांकन संख्या दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए अपने पास रख सकते हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना 402 रुपये चमका, चांदी में भी उछाल, चेक करें आज की कीमत
छात्र अभी भी इग्नू TEE जून परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हो रहे हैं. ये परीक्षाएं दो सत्रों - सुबह और शाम में आयोजित की जा रही हैं. सुबह के सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम के सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाती है. सितंबर में परीक्षा समाप्त होने के बाद, शेष उम्मीदवारों के लिए इग्नू द्वारा स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा. इस बीच, इग्नू ने 10,000 से अधिक शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है. यह घोषणा विश्वविद्यालय के कुलपति ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की. इग्नू के वी-सी नागेश्वर राव ने कहा, "इग्नू विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाने वाले विविध विषयों में लाखों इच्छुक शिक्षार्थियों को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है."