scorecardresearch

IIFT के एमबीए कोर्स में दाखिले की दौड़ शुरू, 6 दिसंबर तक अप्लाई करने का मौका, चेक डिटेल

NIFT MBA Admission 2024: अगले साल 15 जनवरी से फॉरेन सिटिजन और NRI उम्मीदवारों के लिए NIFT MBA एप्लिकेशन भरा जाएगा.

NIFT MBA Admission 2024: अगले साल 15 जनवरी से फॉरेन सिटिजन और NRI उम्मीदवारों के लिए NIFT MBA एप्लिकेशन भरा जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IIFT MBA application form

इच्छुक उम्मीदवार फॉरेन ट्रेड इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट iift.ac.in पर आईआईएफटी एमबीए एप्लिकेशन फार्म (IIFT MBA application form) भर सकते हैं.

IIFT MBA Admission 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी-IIFT) के एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) और एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स) कोर्स में दाखिले की दौड़ा शुरू हो चुकी है. MBA प्रोग्राम में एडमिशन पाने के इच्छुक भारतीय उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. भारतीय छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 दिसंबर तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार फॉरेन ट्रेड इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट iift.ac.in पर आईआईएफटी एमबीए एप्लिकेशन फार्म (IIFT MBA application form) भर सकते हैं.

अकादमिक सेशन 2024-2026 के लिए एमबीए-इंटरनेशनल बिजनेस प्रोग्राम (MBA-International Business) में दाखिला दिल्ली और कोलकाता कैंपस में होगा. वहीं एमबीए-बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स (MBA-Business Analytics) में एडमिशन सिर्फ दिल्ली कैंपस में होगा. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, अगले साल 15 जनवरी से फॉरेन सिटिजन और NRI उम्मीदवारों के लिए NIFT MBA एप्लिकेशन भरा जाएगा.

Advertisment

Also Read: 10 लाख रुपये से कम कीमत में सेफ्टी का पूरा इंतजाम, ये हैं 6 एयरबैग वाली टॉप 6 कारें, फीचर्स भी दमदार

MBA International Business के लिए ये कर सकेंगे अप्लाई

उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ न्यूनतम तीन साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए बैचलर डिग्री की न्यूनतम सीमा में रियायत दी गई है. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के पास 45 फीसदी अंकों के साथ न्यूनतम तीन साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 31 अक्टूबर, 2024 तक बैचलर डिग्री उपलब्ध कराने वाले उम्मीदवार भी आईआईएफटी के एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं.

Also Read: Honda XL750 Transalp भारत में लॉन्च, नई एडवेंचर बाइक की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

MBA Business Analytics के लिए ये कर सकेंगे अप्लाई

  • उम्मीदवार के पास कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंक या 10 में से 5.0 CGPA के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उसके पास बैचलर लेवल पर एक विषय के रूप में गणित /सांख्यिकी होनी चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक या 10 में से 5.0 CGPA के साथ बीटेक/बीई की डिग्री कुल मिलाकर होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50 फीसदी अंकों या 10 में से 5.0 सीजीपीए के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें गणित 10 + 2 स्तर पर एक विषय के रूप में होना चाहिए.याद रहे 10 + 2 स्तर पर एप्लाइड गणित सब्जेक्ट होने के मामले में विचार नहीं किया जाएगा.
  • उम्मीदवार के पास कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंक या 10 में से 5.0 CGPA के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें 10 + 2 स्तर पर एक विषय के रूप में गणित होना चाहिए. याद रहे 10 + 2 स्तर पर एप्लाइड गणित सब्जेक्ट होने के मामले में विचार नहीं किया जाएगा.
Education Courses