scorecardresearch

CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट IIMs में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 के लिए 27 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट IIMs में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 के लिए 27 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Indian Institute of Management, IIM, admit card, Common Admission Test, CAT 2022, download

CAT 2022 के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CAT 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बैंगलोर की ओर से कैट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गए हैं. देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट IIM में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 के लिए 27 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. CAT 2022 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक ने 3 नवंबर को बुलाई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग, अचानक हो रही इस बैठक की आखिर क्या है वजह?

Advertisment

कैट एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवारों को देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट IIM के मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य माना जाता है. इस बार कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बैंगलोर के द्वारा किया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.  

कैट 2022 एग्जाम कब होगा?

आईआईएम बैंगलोर की ओर से जारी किये गए शेड्यूल के मुताबिक इस साल कैट की परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. देशभर के करीब 150 शहरों में फैले एग्जाम सेंटरों में इस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए उनकी पसंद के 6 शहरों को चुनने का विकल्प दिया गया था. इस साल कैट 2022 के लिए 3 अगस्त से 14 सितंबर के बीच रजिस्ट्रेशन किया गया था.

एफडी की जगह म्यूचुअल फंड बना भारतीयों की पहली पसंद, सिर्फ बचत नहीं, अब इनवेस्टमेंट पर भी ध्यान दे रहे हैं नए निवेशक

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर क्लिक करें
  • होम पेज पर IIM CAT एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना अप्लिकेशन नंबर दर्ज करें.
  • IIM CAT एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट जरूर निकालें
Iim Ahmedabad Indian Students