/financial-express-hindi/media/post_banners/Gc34CwpbvZsB6feXRqlT.jpg)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIMA) ने प्रोफेशनल कोर्स ई-पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस बिजनेस एनालिटिक्स (e-PGD ABA) के चौथे बैच में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी हैं.
e-Post Graduate Diploma Programme in Advanced Business Analytics: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIMA) ने प्रोफेशनल कोर्स ई-पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस बिजनेस एनालिटिक्स (e-PGD ABA) के चौथे बैच में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 शुरू हो चुकी है. प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. डाटा एनालिटिक्स से जुड़े इस कोर्स की अवधि 16 महीने की है. मैनेजमेंट फील्ड में डाटा एनालिटिक्स की बढ़ती मांग और रोजमर्रा के बिजनेस गतिविधियों में इसकी बढ़ती जरुरत को पूरा करने के लिए संस्थान ने एक बेहद खास प्रोग्राम तैयार किया है. वर्किंग प्रोफेशनल भी इस कोर्स में दाखिला लेकर अपनी स्किल को बढ़ा सकते हैं. कैरियर में बिना ब्रेक लिए प्रोफेशनल इस कोर्स में प्रवेश लेकर अपनी कार्यक्षमता का विस्तार कर सकते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है कोर्स
वर्किंग प्रोफेशनल के व्यस्त लाइफ को देखते हुए कोर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में संचालित किया जा रहा है. डाटा एनालिटिक्स की बारिकियों को सीखने और उसपर बेहतर पकड़ बनाने के लिए संस्थान ने इस कोर्स को काफी खास तरीके से डिजाइन किया है. अभ्यर्थी पीयर टू पीयर लर्निंग और प्रोजेक्ट वर्क के जरिए डाटा एनालिटिक्स के अप्लाइड पहलुओं को समझ सकेंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास स्नातक डिग्री के साथ न्यूनतम दो साल काम करने का अनुभव (बिजनेस एनालिटिक्स फील्ड में अनुभवी प्रोफेशनल को वरीयता) हासिल होना चाहिए. GMAT/GRE/CAT/GATE टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश लेने के योग्य होंगे. इसके आलावा या ePGD-ABA क्वालिफाईंग-कम-एप्टिट्यूड टेस्ट पास करने वाले अभ्य़र्थी भी प्रवेश ले सकेंगे. ePGD-ABA कोर्स के चेयरपर्सन प्रोफेसर सचिन जायसवाल ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश लिए पहले दो बैच के अभ्यर्थी नॉन-एनालिटिक्स वैकग्राउंड से थे बावजूद इसके आज वे ट्रेंड प्रोफेशनल करियर के ऊचे मुकाम पर काबिज हैं और वे डाटा एनालिसिस फील्ड में बेहतर काम कर रहे हैं. इस कोर्स में डाटा एनालिटिक्स के अलग-अलग एप्लिकेशन मार्केटिंग, एसआर, फाइनेंस, ऑपरेशन और पब्लिक पॉलिसी सहित कई पहलू शामिल है जिसे विभिन्न फील्ड से जुड़े प्रोफेशनल चुन सकते हैं.
Amit Shah on CAA: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कोविड टीकाकरण खत्म होते ही लागू होगा CAA
मौजूदा जरूरतों के हिसाब से किया गया है डिजाइन
यह प्रोग्राम मौजूदा मार्केट की जरुरतो और बिजनेस मैनेजमेंट और पब्लिक पॉलिसी के विभिन्न आयामों को देखते हुए डिजाइन किया गया है. इस कोर्स से जुड़े टीचर तमाम रिसर्च और इंडस्ट्री से जुड़े प्रोजेक्ट के जरिए प्रोफेशनल को डाटा एनालिटिक्स के बारीकियों से रूबरु कराते हैं. इसके आलावा इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स और शैक्षणिक जगत के मशहूर लोगों को भी इसमे ट्रेनिंग में मदद ली जाती है.
इस ePGD-ABA प्रोग्राम में टूल व टेक्निक के जरिए डाटा विजुअलाइजेशन, मॉडेलिंग, और डाटा की एनालिसिस, मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म सिखाई जाती है. साथ ही इसमें खास डाटा एनालिटिक्स के अहम चीजों के बारे में सीखने का भी मौका मिलता है.