/financial-express-hindi/media/post_banners/zx5RMq9TUUGRjNFsFPe8.jpg)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT गुवाहाटी) द्वारा मास्टर्स के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (IIT JAM 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
IIT JAM 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT गुवाहाटी) द्वारा मास्टर्स के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (IIT JAM 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर है. IIT JAM 2023 परीक्षा रविवार 12 फरवरी को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. वहीं, इसका परिणाम बुधवार 22 मार्च को घोषित किया जाएगा.
2022 Maruti Suzuki Alto 18 अगस्त को होगी लॉन्च, हो सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स और खूबियां, चेक डिटेल
एग्जाम से जुड़ी डिटेल
महिला (सभी कैटेगरी), एससी, एसटी और PwD आवेदकों के लिए, आवेदन की फीस एक एग्जाम पेपर के लिए 900 रुपये और दो टेस्ट पेपर्स के लिए 1250 रुपये है. अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन लागत 1800 रुपये है. दो एग्जाम पेपर्स के लिए कैंडिडेट्स को 2500 रुपये देने होंगे. JAM 2023 सात अलग-अलग विषयों में आयोजित होने वाला एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) है, जिसमें बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिकल स्टैटिक्स (MS), मैथमेटिक्स (MA) और फिजिक्स (PH) शामिल हैं. JAM के ज़रिए एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या वर्तमान में अपने अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे IIT गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.
Income Tax Return: 31 जुलाई के बाद भी दाखिल कर सकते हैं ITR, पर देना होगा 5 हजार रुपये का जुर्माना
How to Apply JAM Exam 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए IIT JAM 2023 Apply के लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें.