scorecardresearch

IIT JAM 2023: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, 14 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई, ऐसे करें आवेदन

IIT JAM 2023: उम्मीदवार JAM 2023 के लिए केवल JAM ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (JOAPS) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जैम के परिणाम 22 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे.

IIT JAM 2023: उम्मीदवार JAM 2023 के लिए केवल JAM ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (JOAPS) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जैम के परिणाम 22 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IIT JAM 2023

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने मास्टर्स के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा बढ़ा दी है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)

IIT JAM 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने मास्टर्स के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा बढ़ा दी है. इस फैसले के बाद अब कैंडिडेट्स 14 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट- jam.iitg.ac.in पर जाना होगा. वर्ष 2023 के लिए, JAM का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी द्वारा किया जा रहा है. JAM 2023 परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. यह परीक्षा बायो-टेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA), भौतिकी (PH) सहित सात अलग-अलग विषयों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार JAM 2023 के लिए केवल JAM ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (JOAPS) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जैम के परिणाम 22 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे.

HCL Tech Q2 Result: एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा दूसरी तिमाही में 7% बढ़ा, 10 रुपये के डिविडेंड का एलान

IIT JAM 2023: ऐसे करें अप्लाई

Advertisment
  • सबसे पहले ऑफिशियव वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद JOAPS 2023 कैंडिडेट पोर्टल पर क्लिक करें.
  • नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना डिटेल जैसे नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • सबमिट पर टैप करें और फीस का भुगतान करें.
  • एप्लिकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें.

Hero Vida V1: राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद कम हो जाएगी स्कूटर की कीमत, चेक करें अलग-अलग शहरों में क्या है दाम

एग्जाम पैटर्न, फीस समेत अन्य डिटेल

एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें तीन तरह के प्रश्न होंगे: - मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) क्वेश्चन. उम्मीदवार एक या दो टेस्ट पेपर में उपस्थित हो सकते हैं. आवेदकों को एक पेपर के लिए 1800 रुपये और दो पेपर के लिए 2500 रुपये का शुल्क देना होगा. सभी कैटेगरी, एससी, एसटी और PwD उम्मीदवारों से संबंधित महिला उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 900 रुपये और दो पेपर के लिए 1250 रुपये का भुगतान करना होगा. JAM के ज़रिए आईआईटी में अलग-अलग पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम में 3000 से अधिक सीटों पर सीधे एडमिशन लिया जा सकता है. JAM 2023 स्कोर का इस्तेमाल NIT, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित अलग-अलग CFTI द्वारा 2300 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए किया जाएगा.

Education Iit Guwahati Iit