/financial-express-hindi/media/post_banners/vQlmrk7pnNqudvVT8u7M.jpg)
IIT JEE Advanced 2022 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.
JEE Advanced Result 2022 Live, Check IIT JEE Advanced 2022 Result Live at jeeadv.ac.in: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT-बॉम्बे) ने आज ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. उम्मीदवार अब अपना स्कोर कार्ड जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं. इस साल, आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने जेईई (एडवांस्ड) 2022 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 314 नंबर प्राप्त किए हैं. फीमेल कैंडिडेट्स में, IIT दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा सीआरएल 16 के साथ टॉप पर हैं. उन्होंने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए.
परीक्षा 28 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की गई थी - सुबह की पाली 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच थी और दोपहर की पाली दोपहर 2:30 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे समाप्त हुई. 03 सितंबर को इसके प्रोविजनल आंसर की जारी किए गए और कैंडिडेट्स के पास ऑब्जेक्शन के लिए 04 सितंबर की शाम 5 बजे तक का समय था.
Apple Watch Series : एपल की लेटेस्ट वॉच पर 4000 रुपये तक कैशबैक, चेक करें डिटेल
JEE Advanced Result 2022: ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- Announcemrnts टैब में स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए जरूरी जानकारी भरें.
- लॉग इन करने के बाद कैंडिडेट्स का रिजल्ट उनके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें.
AAT 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू
अब, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर की सुबह 10 बजे से 12 सितंबर की शाम 5 बजे तक खुला है, और ज्वाइंट सीट एलोकेशन (JoSAA) 2022 प्रक्रिया की अस्थायी शुरुआत 12 सितंबर को है. AAT 2022 परीक्षा 14 सितंबर (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच) होगी और नतीजे 17 सितंबर की शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे.