scorecardresearch

IT सेक्टर में 2027 तक आएंगी 14 लाख नई नौकरियां: Cisco-IDC Study

Cisco-IDC के अध्ययन आधार पर गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

Cisco-IDC के अध्ययन आधार पर गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

author-image
IANS
New Update
IT jobs in India, Cisco IDC IT obs Study, India IT sector, cyber security, Internet of things, IoT, Big Data, International Data Corporation, IDC

Cisco-IDC के अध्ययन आधार पर गुरुवार को यह जानकारी दी गई. (Reuters)

IT jobs in India, Cisco IDC IT obs Study, India IT sector, cyber security, Internet of things, IoT, Big Data, International Data Corporation, IDC Cisco-IDC के अध्ययन आधार पर गुरुवार को यह जानकारी दी गई. (Reuters)

साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और बिग डाटा जैसे नई टेक्नोलॉजी में कुशल वर्कफोर्स की मांग को देखते हुए भारत 2027 तक 14 लाख नई आईटी नौकरियां पैदा करेगा. सिस्को की ओर से कराए गए अध्ययन के आधार पर गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) द्वारा इस अध्ययन के लिए अधिकृत वैश्विक नेटवर्किंग दिग्गज सिस्को ने कहा, "यह संगठनों द्वारा वर्तमान में जिस कौशल की तलाश की जा रही है, उस जरूरी डिजिटल कौशल की नौकरियों में भारी भरकम 46 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है."

स्टडी के नतीजों के मुताबिक, सोशल मीडिया एडमिन, मशीन लर्निंग (एमएल) डिजाइनर और आईओटी डिजाइनर जैसे नौकरियां आगामी वर्षो में देश में सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली नौकिरयों में से होंगी.

अध्ययन के मुताबिक, "करीब 89 फीसदी मैनेजर्स की भर्ती प्रमाण रखने वाले उम्मीदवारों पर विश्वास के स्तर पर होगी, वहीं 88 फीसदी ग्राहक सेवा और समर्थन के स्तर में सुधार का अनुभव करेंगे."

अध्ययन के मुताबिक, अत्याधिक उद्योगों के लिए इस डिजीटल बदलाव के युग में कौशल बहुत जरूरी तय कर दिया गया है, इसके साथ ही यह, लोग कैसे और कहां कार्य कर रहे हैं उसमें भी बदलाव रहा है. इसके परिणामस्वरूप, आईटी संगठनों को इन आला पदों को भरना मुश्किल मालूम पड़ता है, जो प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों के कौशल को बेहतर बनाने का आह्वान करते हैं.