/financial-express-hindi/media/post_banners/xJ5gyR9oNCtGGCwUX8xM.jpg)
भारतीय वायुसेना की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अग्निवीर वायु भर्ती में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हो सकते हैं.
Air Force Recruitment: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर योजना के तहत अपने यहां पर भर्तियों से जुड़े शेड्यूल का एलान कर दिया है. वायुसेना ने इस वैकेंसी को अग्निवीर वायु 2023 नाम दिया है. वायुसेना की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई. जो भी उम्मीदवार वायुसेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, वो इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर सकते हैं.
सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार, IT में तेजी, टॉप गेनर्स में HCL-TCS
AIF ने ट्वीट कर जारी किया भर्ती शेड्यूल
भारतीय वायुसेना की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अग्निवीर वायु भर्ती में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हो सकते हैं. इसके लिए नवंबर के पहले हफ्ते में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक वायुसेना द्वारा जनवरी 2023 के बीच में अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा से कुछ दिनों पहले ही एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें.
Indian Air Force will start registration for the recruitment of eligible male and female candidates in the Agniveervayu Intake 01/2023 batch from the first week of November. The online examination will be conducted in mid-January 2023, IAF says. pic.twitter.com/IUTFdDv410
— ANI (@ANI) October 12, 2022
भर्ती से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां
- अग्निवीर वायु भर्ती योजना के तहत वायुसेना में चार साल के लिए सेवा का मौका दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीर को हर साल एक महीने यानी करीब 30 दिन की छुट्टियां दी जाएंगी.
- अग्निवीर वायु को सिक लीव की सुविधा भी मिलेगी.
- उम्मीदवार को हर महीने 30 हजार की सैलरी दी जाएगी.
- सैलरी में हर साल होगा इन्क्रीमेंट.
- रिस्क, ट्रेवल, ड्रेस और हार्डशिप अलाउंस की सुविधा भी मिलेगी.
- अग्निवीर वायु योजना के तहत भर्ती होने वाले व्यक्ति को कैंटीन और मेडिकल सुविधा दी जाएगी.
- चार साल के बाद वायु सेना से रिटायर्ड होने वाले अग्निवीरों को 10.04 लाख रुपये बतौर सेवा निधि दिये जाएंगे.
- इन अग्निवीरों को असम राइफल्स, सीएपीएफ समेत अन्य पुलिस फोर्स की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी.
- सेना में काम करते हुए शहीद होने पर अग्निवीर के परिवार को बीमा कवर समेत लगभग एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
- सर्विस के दौरान यदि विकलांगता हो जाती है तो अग्निवीर को एक्स-ग्रेशिया और बची हुई नौकरी की सैलरी और सेवा निधि दी जाएगी.
- इसके साथ ही इन अग्निवीरों को वायुसेना की गाइडलाइंस के अनुसार ऑनर और अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जाएगा.