scorecardresearch

Agniveer CEE 2025 Result Out: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कहां और कैसे करें चेक

Agniveer CEE 2025 परीक्षा का रिजल्ट इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट विभिन्न कैटेगरी के हिसाब रोल नंबर-वार फॉर्मेट में उपलब्ध है.

Agniveer CEE 2025 परीक्षा का रिजल्ट इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट विभिन्न कैटेगरी के हिसाब रोल नंबर-वार फॉर्मेट में उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Agniveer CEE 2025, Indian Army Agniveer exam, Agniveer exam schedule 2025, Agniveer admit card 2025, Agniveer online exam dates, Indian Army recruitment 2025, Agniveer exam hall ticket, Agniveer CEE admit card download, Agniveer exam syllabus, joinindianarmy.nic.in

Agniveer CEE 2025: जिन उम्मीदवारों ने इस साल की कॉमन एंट्रेंस एग्जाम दी थी, वे अब सीधे लिंक के जरिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. (X/@PRODefPune)

Army Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी ने अग्निवीर सीईई परीक्षा का रिजल्ट (Indian Army Agniveer CEE Result 2025) जारी कर दिया है. यह रिजल्ट सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रोल नंबर-वार कैटेगरी के अनुसार जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल की कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) दी थी, वे अब सीधे लिंक के जरिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक

 Ambala Agniveer Men All Category Result

Agniveer Women Military Police (WMP) CAT Result

Mandi CEE Result 2025

Ambala Civil Candidates Result 2025

Ambala Serving Candidates Result 2025

Charkhi Dadri ARO CEE Result

Hamirpur CEE Result 2025

Palampur RTG Zone CEE Result 2025

Hisar CEE Result 2025

Shimla CEE Result 2025

Rohtak Agniveer CEE Result 2025

रिजल्ट लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम 

फाइल ओपन करें और Ctrl + F दबाएं.

फिर अपना Roll Number टाइप करें.

अगर लिस्ट में आपका रोल नंबर है, तो आप Phase-II के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं.

Advertisment

Agniveer Result 2025: रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “CEE Results” सेक्शन पर क्लिक करें
  • “JCO/OR/Agniveer Enrollment” में अपना ZRO/ARO सिलेक्ट करें
  • संबंधित लिंक से PDF डाउनलोड करें
  • फ्यूचर रेफरेंस के लिए रिजल्ट सेव कर लें

अब आगे क्या?

जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा (Phase I) पास की है, उन्हें अब Phase II की प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें शामिल हैं.

Physical Fitness Test (PFT): 1.6 km दौड़, पुश-अप्स, सिट-अप्स, पुल-अप्स

Physical Measurement Test (PMT): लंबाई, वजन, छाती की माप

Medical Test: हेल्थ से जुड़ी पूरी जांच

Document Verification: पहचान पत्र, एजुकेशन, आयु और कैटेगरी डॉक्यूमेंट्स

Adaptability Test (अगर लागू हो): साइकोलॉजिकल टेस्ट

अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट Phase I और Phase II के स्कोर और उपलब्ध वैकेंसी के आधार पर जारी की जाएगी.

Agniveer