/financial-express-hindi/media/post_banners/cl9Q0bEbky8fSSpFqBAL.jpg)
मान्यताप्राप्त विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री को बिहार के सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए वैध माना जाएगा. (Image- Pixabay)
Bihar News: बिहार सरकार ने रोजगार की तलाश कर रहे भारतीयों को बड़ी राहत दी है. अब उन्हें सरकारी रोजगार के लिए योग्य घोषित कर दिया गया है. इसके लिए बिहार की नीतीश सरकार ने अपने नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं. इस मसले में राज्य के शिक्षा विभाग ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) से बिहार के उन आवदेकों की डिग्री की वैधता पर राय मांग थी जिनके पास नेपाल की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी और काठमांडू यूनिवर्सिटी की डिग्री थी. इससे पहले वर्ष 2015 में बिहार सरकार ने विदेशों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले बिहार के लोगों को राज्य के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में रोजगार के लिए मान्यता दी थी.
रेगुलर मोड की डिग्री पर ही मिलेगी सरकारी नौकरी
जीएडी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया कि मान्यताप्राप्त विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री को बिहार के सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए वैध माना जाएगा. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) दीपक सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल में अप्रूव्ड बोर्ड से इंटरमीडिएट, सीनियर सेकंडरी और हायर सेकंडरी एग्जामिनेशंस को बिहार में रोजगार के लिए मान्य होगा लेकिन इसकी पढ़ाई रेगुलर मोड से हुई होनी चाहिए. इसका मतलब कि प्राइवेट मोड से हासिल की हुई डिग्री नहीं मान्य होगी. इससे जुड़ा गजट नोटिफिकेशन अलग से जल्द ही जारी किया जाएगा. अभी की बात करें विदेशी यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में हासिल की गई डिग्री/डिप्लोमा को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) क समकक्ष नहीं माना जाता है.
इन विदेशी यूनिवर्सिटीज की डिग्री होगी मान्य
जीएडी के मुताबिक सिर्फ उन्ही विदेशी विश्वविद्यालयों की डिग्री को स्वीकार किया जाएगा जिन्हें उनके देश में अथॉरिटी की मान्यता मिली होगी और इसे एआईयू भी मान्य करे. एआईयू विदेशी यूनिवर्सिटीज के कोर्स, सिलेबस, स्टैंडर्ड और क्रेडिट का भारतीय यूनिवर्सिटीज के विभिन्न कोर्सेस के हिसाब से मूल्यांकन करता है.
(इनपुट: पीटीआई)