scorecardresearch

Bihar News: विदेशी डिग्री पर भी बिहार में गवर्मेंट जॉब, सरकार का बड़ा फैसला लेकिन ये शर्त करनी होगी पूरी

Bihar News: विदेशी डिग्रीधारकों को बिहार में सरकारी रोजगार के लिए योग्य घोषित कर दिया गया है.

Bihar News: विदेशी डिग्रीधारकों को बिहार में सरकारी रोजगार के लिए योग्य घोषित कर दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Indians with foreign University degrees eligible for Bihar Govt jobs

मान्यताप्राप्त विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री को बिहार के सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए वैध माना जाएगा. (Image- Pixabay)

Bihar News: बिहार सरकार ने रोजगार की तलाश कर रहे भारतीयों को बड़ी राहत दी है. अब उन्हें सरकारी रोजगार के लिए योग्य घोषित कर दिया गया है. इसके लिए बिहार की नीतीश सरकार ने अपने नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं. इस मसले में राज्य के शिक्षा विभाग ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) से बिहार के उन आवदेकों की डिग्री की वैधता पर राय मांग थी जिनके पास नेपाल की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी और काठमांडू यूनिवर्सिटी की डिग्री थी. इससे पहले वर्ष 2015 में बिहार सरकार ने विदेशों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले बिहार के लोगों को राज्य के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में रोजगार के लिए मान्यता दी थी.

Ambani vs Adani: टेलीकॉम सेक्टर में अडाणी की एंट्री? अंबानी के जियो और मित्तल के एयरटेल को मिलेगी टक्कर

रेगुलर मोड की डिग्री पर ही मिलेगी सरकारी नौकरी

Advertisment

जीएडी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया कि मान्यताप्राप्त विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री को बिहार के सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए वैध माना जाएगा. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) दीपक सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल में अप्रूव्ड बोर्ड से इंटरमीडिएट, सीनियर सेकंडरी और हायर सेकंडरी एग्जामिनेशंस को बिहार में रोजगार के लिए मान्य होगा लेकिन इसकी पढ़ाई रेगुलर मोड से हुई होनी चाहिए. इसका मतलब कि प्राइवेट मोड से हासिल की हुई डिग्री नहीं मान्य होगी. इससे जुड़ा गजट नोटिफिकेशन अलग से जल्द ही जारी किया जाएगा. अभी की बात करें विदेशी यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में हासिल की गई डिग्री/डिप्लोमा को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) क समकक्ष नहीं माना जाता है.

Stock Tips: 137% की उछाल के बाद अभी 27% तेजी के आसार, मार्केट एक्सपर्ट्स इस गुजराती कंपनी पर लगा रहे दांव

इन विदेशी यूनिवर्सिटीज की डिग्री होगी मान्य

जीएडी के मुताबिक सिर्फ उन्ही विदेशी विश्वविद्यालयों की डिग्री को स्वीकार किया जाएगा जिन्हें उनके देश में अथॉरिटी की मान्यता मिली होगी और इसे एआईयू भी मान्य करे. एआईयू विदेशी यूनिवर्सिटीज के कोर्स, सिलेबस, स्टैंडर्ड और क्रेडिट का भारतीय यूनिवर्सिटीज के विभिन्न कोर्सेस के हिसाब से मूल्यांकन करता है.

(इनपुट: पीटीआई)

Jobs 2 Jobs India