/financial-express-hindi/media/post_banners/5Ft1X8wH5RONMf0DMJMf.jpg)
सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में 2020 तक 1,200 रोजगार देने के साथ-साथ तीन इनोवेशन सेंटर खोलेगी. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ApWQ617OOgkqliQ48LXn.jpg)
सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने गुरुवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में 2020 तक 1,200 रोजगार देने के साथ-साथ तीन इनोवेशन सेंटर खोलेगी. बेंगलुरू की आईटी कंपनी ने एक बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलिया में अपने कंज्यूमर्स की डिजिटल लीडरशिप को रफ्तार देने के मद्देनजर हम वहां 2020 तक ग्रेजुएट और प्रोफेशन्स के लिए 1,200 रोजगार पैदा कर रहे हैं और तीन इनोवेशन सेंटर खोल रहे हैं."
ऑस्ट्रेलिया में डिजिटल एक्सपर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय कंपनी ने सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए शैक्षणिक इकोसिस्टम का भी निर्माण किया है.
बयान के अनुसार, "1,200 नौकरियों में से 40 फीसदी नौकरियां ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और डिजाइन के स्नातकों को दी जाएंगी. शीर्ष स्नातक प्रतिभाओं को आकर्षित करने और देश में कौशल निर्माण को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक साझेदारियों को सशक्त किया जाएगा."