/financial-express-hindi/media/post_banners/KQmugEeVBwCyE11ZBJyC.jpg)
Indian Oil's green auto fuels are currently available at 275 pumps
IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अप्रेंटिस पद के लिए वैकेंसी निकली है. इस पद पर भर्ती के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अप्रेंटिस के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं.
अप्लाई करने की ये है अंतिम तारीख
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन संबंधित रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1747 चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस का मौका देगी. चयनित उम्मीदवारों को भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थापित इंडियन ऑयल कंपनी के विभिन्न ब्रांचो में हुनर सीखने के मौका मिलेगा. अप्रेंटिस पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 3 जनवरी 2023, शाम 5 बजे तक आवेदन करने का मौका है.
इस आयुवर्ग के दशवीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में निकली अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए जो उम्मीदवार इच्छुक हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या मैट्रिक पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. कंपनी ने इस पद के आयु सीमा भी निर्धारित की है. अप्रेंटिस पद पर तैनाती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 31 दिसंबर 2022 तक न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ऑनलाइन होगी अप्रेंटिस पद की भर्ती परीक्षा
अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन कंप्यूटर आधारित CBT परीक्षा आयोजित कराएगी. ऑनलाइन टेस्ट के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. ऑनलाइन परीक्षा में आब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पद के लिए मांगी गई पात्रता भी पूरी करनी होगी.
इन दिनों रेलवे में भी अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस अप्रेंटिस पद की भर्ती प्रक्रिया में वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी से अधिक अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा पास और आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल की हो. आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2023 है.