scorecardresearch

ISRO Recruitment 2023: इसरो में JRF, रिसर्च साइंटिस्ट समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 7 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई

ISRO Recruitment 2023: इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल तक इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ISRO Recruitment 2023: इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल तक इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ISRO

इसरो की ओर से शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर रिसर्च फेलो (JRF), रिसर्च साइंटिस्ट समेत तमाम पदों पर तैनाती होगी.

ISRO Recruitment 2023: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो (ISRO) में विभिन्न खाली पदों नियुक्ति के लिए भर्ती निकली है. इसरो ने इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इसरो की ओर से शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर रिसर्च फेलो (JRF), रिसर्च साइंटिस्ट समेत तमाम पदों पर तैनाती होगी. ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) के तहत खाली पदों पर वैकेंसी निकली हैं, और इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों की नौकरी हैदराबाद में होगी.

Advertisment

IPL 2023: इम्पै़क्ट प्लेयर, DRS से लेकर डेड बॉल कॉल तक, इस सीजन में नजर आएंगे BCCI के ये नए नियम

ISRO Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट - isro.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर टॉप मेनू में उपलब्ध 'करियर' (career) सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे विज्ञापन संख्या NRSC-RMT-1-2023 वाले लिंक पर एडवर्टाइजमेंट पढ़ने के लिए क्लिक करें. 25 मार्च 2023 को जारी संबंधित विज्ञापन संख्या के तहत इसरो ने अस्थायी रिसर्च कार्मिक- JRF, RS, RA, PS-I और PA-I पद पर तैनाती के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग की है.
  • अब विज्ञापन पर क्लिक करें और पेज को अंत तक स्क्रॉल करके आखिर में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ सभी व्यक्तिगत, करियर डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
  • एप्लिकेशन फार्म को सेव करें और सुरक्षित रख लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए सफलतापूर्वक भरे गए एप्लिकेशन फार्म को प्रति प्रिंट करवा लें.

WhatsApp पर खुद को जादूगर की तरह रखना चाहते हैं गायब? इन 5 तरीकों से दूसरों का मैसेज देख छुपा सकते हैं स्टेटस

7 अप्रैल है अप्लाई करने की अंतिम तारीख

इच्छुक उम्मीदवारों के पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए 7 अप्रैल 2023 तक का मौका है. सबसे अहम बात ध्यान रहे कि आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट, शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव, आयु और अन्य के प्रमाण में प्रमाणपत्रों की प्रतियां या अंक सूची जैसे कोई भी दस्तावेज डाक द्वारा भेजने की आवश्यकता नहीं है. विज्ञापित पद विशुद्ध रूप से अस्थायी आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए या प्रोजेक्ट के साथ सह-टर्मिनस के लिए हैं.

Isro Government Jobs Jobs