scorecardresearch

jacresults.com, JAC 12th Result 2025: जल्द आने वाला है झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, रोल नंबर और रोल कोड रखें तैयार

JAC 12th Result 2025 Expected Date Time: झारखंड बोर्ड मैट्रिक के नतीजों के बाद अब 12वीं क्लास के रिजल्ट की बारी है. JAC की ओर से कभी भी रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर अपडेट आ सकता है.

JAC 12th Result 2025 Expected Date Time: झारखंड बोर्ड मैट्रिक के नतीजों के बाद अब 12वीं क्लास के रिजल्ट की बारी है. JAC की ओर से कभी भी रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर अपडेट आ सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JAC Jharkhand Board Inter Exam Result 2025 Expected Date time

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 12वीं क्लास के नतीजों को देखने के लिए आधाकिरिक वेबसाइट jacresults.com पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. (Image: JAC web)

jac.jharkhand.gov.in, JAC class 12th Class result 2025 at jacresults.com, Here steps to check Jharkhand Board Inter result 2025 and marksheet: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Jharkhand Board) जल्द ही 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 अपनी आधिकारिक वेबसाइटों – jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in – पर जारी करेगा. इस साल 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई इंटर की परीक्षा में करीब 3.8 लाख छात्र शामिल हुए थे. ये छात्र अब अपना रिजल्ट रोल कोड और रोल नंबर डालकर ऑनलाइन देख सकेंगे.

कब आएगा रिजल्ट?

रिजल्ट की अधिकृत तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह मई 2025 के अंत तक सुबह 11:30 बजे तक जारी कर दिया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपना एडमिट कार्ड पास में रखें, जिससे रोल कोड और नंबर आसानी से डाल सकें.

Advertisment

Also read : JAC Result 2025 LIVE: रोल नंबर और रोल कोड रखें तैयार, जल्द आने वाला है झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

सबसे पहले वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

“JAC 12th Result 2025” या “Annual Higher Secondary Examination Result-2025” लिंक पर क्लिक करें.

अपना रोल कोड और रोल नंबर भरें.

सबमिट करके अपना रिजल्ट देखें और PDF डाउनलोड करके सेव करें.

रिजल्ट देखने के दूसरे तरीके

अगर वेबसाइट काम न करे या धीमी हो, तो ये विकल्प अपनाएं:

SMS से: RESULT JAC12 [Roll Code] [Roll Number] टाइप करें और JAC द्वारा बताए गए नंबर पर भेजें.

DigiLocker से: अपने लॉगिन से DigiLocker में जाएं और वहां से मार्कशीट डाउनलोड करें.

JAC Jharkhand Board Jharkhand