scorecardresearch

JAC 12th Result 2025 LIVE : झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट आज, jacresults.com पर रोल कोड, रोल नंबर से मार्कशीट करें चेक

Jacresults.com, Jac.jharkhand.gov.in, JAC 12th Result 2025 Date and Time LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी किए जाने के बाद JAC की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और जाउनलोड किए जा सकते हैं.

Jacresults.com, Jac.jharkhand.gov.in, JAC 12th Result 2025 Date and Time LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी किए जाने के बाद JAC की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और जाउनलोड किए जा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JAC Class 12th Result here check

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए जाएंगे. (JAC Website)

Jacresults.com, Jac.jharkhand.gov.in JAC 12th Result 2025 Date LIVE: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) यानी झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है. JAC ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे ने 27 मई को ही जारी कर चुका है. अब उम्मीद जाहिर की जा रही है कि 12वीं के बोर्ड रिजल्ट उसके अगले 48 घंटों में आ सकते हैं. इसी वजह से झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट गुरुवार 29 मई को जारी किए जाने की संभावना बढ़ गई है.  

रिजल्ट चेक करने के लिए क्या करना होगा

झारखंड बोर्ड जैसे ही 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा, छात्र JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.  रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, रोल कोड और दूसरे जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करने होंगे.

डिजिलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट

Advertisment

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट को JAC की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट result.digilocker.gov.in पर जाकर भी चेक किया जा सकता है. छात्र डिजिलॉकर से अपनी मार्कशीट भी डाउलोड कर सकते हैं.

2025 में झारखंड बोर्ड 12वीं के एग्जाम 11 फरवरी से 4 मार्च, 2025 के बीच कराए गए थे. इन परीक्षाओं में करीब 3 लाख छात्र शामिल हुए थे. झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्र, JAC रिजल्ट नोटिफिकेशन से लेकर रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट डाउनलोड करने तक हर नई जानकारी यहां देख सकते हैं.

  • May 31, 2025 11:17 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी शुरू

    झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित करने के लिए कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नतीजों की आधिकारिक घोषणा करेंगे. छात्रों और अभिभावकों के लिए यह मौका काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसी कार्यक्रम के जरिए उन्हें कक्षा 12 के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणामों की जानकारी मिलेगी.



  • May 31, 2025 10:53 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कौन करेगा झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजों का ऐलान?

    आज, 31 मई 2025 को झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के नतीजे सुबह 11:30 बजे घोषित किए जाएंगे. इन परिणामों की घोषणा झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रांची स्थित जेएसी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम से करेंगे. छात्र अपना रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे के बाद jacresults.com, education.indianexpress.com और results.digilocker.gov.in पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड की मदद से देख सकेंगे.



  • May 30, 2025 15:37 IST

    JAC 12th Result 2025 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स के नतीजे कल!

    झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. सरकारी प्लेटफार्म Digilocker द्वारा किए गए लेस्टेस एक्स पोस्ट में कहा गया है कि 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जल्द आने वाले हैं. वहीं तमाम मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कल दोनों स्ट्रीम के नतीजे आने की उम्मीद है. रिजल्ट कितने बजे घोषित किए जाएंगे अभी तक इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. हालांकि आज शाम तक रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन आने की उम्मीद है. 



  • May 30, 2025 14:58 IST

    JAC 12th Result 2025 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स के नतीजे जल्द, Digilocker पर लेटेस्ट अपडेट

    एक्स हैंडल पर किए लेटेस्ट पोस्ट के जरिए डिजिलॉकर की ओर से बताया गया है कि झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जल्द ही DigiLocker की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

    अपने रिजल्ट को सुरक्षित तरीके से results.digilocker.gov.in पर देखने के लिए तैयारियां कर लें.



  • May 29, 2025 17:34 IST

    JAC 12th Result 2025 Live: कैसे किया जाएगा 12वीं के नतीजों का एलान

    Jharkhand Board JAC 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड के 12वीं के नतीजों का एलान करने के लिए जेएसी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाए जाने की उम्मीद है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड एकेडमिक काउंस की तरफ से 12वीं कक्षा के नतीजों के अलावा पास परसेंटेज, झारखंड के अलग-अलग जिलों में पास होने वालों के प्रतिशत और टॉपर्स के डिटेल भी शेयर किए जाने की उम्मीद है. 



  • May 29, 2025 16:45 IST

    JAC 12th Result 2025 LIVE: झारखंड बोर्ड के 12वीं के नतीजे कब आएंगे

    झारखंड बोर्ड के 12वीं के नतीजे कब आएंगे इस बारे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने अब तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है. पिछले साल ये नतीजे 30 अप्रैल को आए थे. इस हिसाब से रिजल्ट घोषित करने में काफी देर होती जा रही है.



  • May 29, 2025 15:10 IST

    JAC 12th Result 2025 Live: कहां चेक करें झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट

    झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे (JAC 12th Result 2025) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं. ये वेबसाइट्स हैं : 

    Jacresults.com

    Jac.jharkhand.gov.in और 

    Jacexamportal.in



  • May 29, 2025 15:06 IST

    JAC 12th Result 2025 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2024 में कब आए थे

    झारखंड बोर्ड (JAC) के 12वीं की रिजल्ट पिछले साल यानी 2024 में 30 अप्रैल को जारी हुए थे. लेकिन इस बार अब तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. यानी इस साल 12वीं के नतीजे (JAC Class 12th Result 2025) करीब 1 महीने लेट हो चुके हैं.



  • May 29, 2025 13:56 IST

    JAC 12th Result Live : 2024 में कैसा रहा झारखंड बोर्ड 12वीं का पास परसेंटेज

    पिछले साल यानी 2024 में झारखंड बोर्ड (JAC) के क्लास 12 के रिजल्ट में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज इस प्रकार था :   

    आर्ट्स स्ट्रीम - 93.70 %

    कॉमर्स स्ट्रीम - 90.60 %

    साइंस स्ट्रीम - 72.70 %



  • May 29, 2025 13:09 IST

    JAC 12th Result Live : SMS पर कैसे देखें झारखंड बोर्ड के 12वीं के नतीजे

    झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (JAC 12th Result 2025) जल्द ही जारी किए जाने के आसार हैं. अगर किसी छात्र के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या काम नहीं कर रहा है, तो रिजल्ट आने के बाद छात्र अपने नतीजे SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा - 

    • अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स (message box) खोलें.
    • नया एसएमएस ओपन करके टाइप करें : JHA12 <space> Roll Number.
    • इस संदेश को 5676750 पर भेज दें.
    • कुछ ही देर में आपको अपना रिजल्ट मोबाइल पर SMS के रूप में मिल जाएगा.



  • May 29, 2025 12:40 IST

    JAC 12th Result Live : झारखंड बोर्ड के 12वीं के नतीजों का समय और तारीख

    झारखंड बोर्ड यानी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने अब तक 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करने के समय और तारीख की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन झारखंड बोर्ड के 10वीं के नतीजे 27 मई को घोषित किए जाने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि 12वीं के नतीजे भी उसके 48 घंटे में जारी हो सकते हैं. इस लिहाज से ये नतीजे (JAC 12th Board Result 2025) आज ही घोषित किए जा सकते हैं.



  • May 29, 2025 12:12 IST

    JAC 12th Result Live : कैसे चेक और डाउनलोड करें झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025

    झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 को चेक और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :   

    • JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
    • होम पेज पर 'वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा परिणाम- 2025" के लिंक पर क्लिक करें.
    • लॉगिन पेज खुलने पर दी गई जगह पर अपने रोल कोड और रोल  नंबर भरकर सबमिट करें.
    • स्क्रीन पर आपको अपना JAC 12वीं का रिजल्ट दिखेगा.
    • रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें.



  • May 29, 2025 12:05 IST

    JAC 12th Result 2025 LIVE : झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब हुआ घोषित

    JAC 12th Result 2025 LIVE : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट दो दिन पहले, 27 मई 2025 को जारी किया है. इस साल JAC की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर 91.71% छात्र सफल रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि JAC की तरफ से 10वीं के नतीजों के एलान के 48 घंटों के भीतर 12वीं के रिजल्ट भी घोषित किए जा सकते हैं.



  • May 29, 2025 11:32 IST

    JAC 12th Result 2025 LIVE : अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं तो क्या करें 

    अगर कोई छात्र झारखंड बोर्ड (JAC) की 12वीं की परीक्षा (Class 12 Jharkhand Board Result 2025) में मिले अपने नंबरों से संतुष्ट या खुश नहीं है और उन्हें लगता है कि उन्हें ज्यादा नंबर मिलने चाहिए, तो वे रीवैल्यूएशन (revaluation) और री-चेकिंग (rechecking) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. फेल होने वाले छात्रों के लिए JAC अलग से कंपार्टमेंट या सप्लिमेंट्री परीक्षा (12th compartment/supplementary exams 2025) भी कराता है. 



  • May 29, 2025 11:26 IST

    JAC 12th Result 2025 LIVE: इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगा रिजल्ट

    झारखंड बोर्ड (JAC) की 12वीं की परीक्षा के नतीजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची (JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI) की आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com पर घोषित किए जाएंगे. छात्र इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.



  • May 29, 2025 11:16 IST

    JAC 12th Result 2025 LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों का क्या होगा


    झारखंड बोर्ड (JAC) की 12वीं की परीक्षा में जो छात्र पास नहीं हो पाएंगे, उनके लिए बोर्ड कंपार्टमेंट या सप्लिमेंट्री परीक्षाएं (JAC 12th Compartment / Supplementary Exams 2025) कराएगा. JAC बोर्ड सप्लिमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का एलान रिजल्ट जारी होने के बाद करेगा.



  • May 29, 2025 11:10 IST

    JAC 12th Result 2025 LIVE : झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के साथ ही जारी होगी टॉपर्स की लिस्ट

    झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (JAC 12th Result 2025) के साथ ही साथ टापर्स की लिस्ट यानी परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम और उन्हें मिले नंबर्स का डिटेल भी घोषित करेगा.



  • May 29, 2025 11:07 IST

    JAC 12th Result 2025 LIVE: झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए

    झारखंड बोर्ड (JAC) की 12वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर मिलने चाहिए.
    अगर कोई छात्र किसी एक सब्जेक्ट में फेल हो जाता है, तो झारखंड बोर्ड 
    उसे 5% तक ग्रेस मार्क्स देकर पास कर देता है.
    दो सब्जेक्ट्स में फेल होने वाले छात्रों को बोर्ड दोनों सब्जेक्ट्स में 3-3% तक ग्रेस मार्क्स देता है.



  • May 29, 2025 11:03 IST

    JAC 12th Result Live : झारखंड बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट पिछले साल कैसा रहा

    साल 2024 में झारखंड बोर्ड (JAC) की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में कैसा रहा था ये आप यहां देख सकते हैं:   

    आर्ट्स स्ट्रीम - 93.70 %

    कॉमर्स स्ट्रीम - 90.60 %

    साइंस स्ट्रीम - 72.70 %



  • May 29, 2025 11:00 IST

    JAC 12th Result Live : झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक और डाउनलोड करें ?

    JAC 12th Result Live : झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 चेक और डाउनलोड करने का तरीका

    • JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर विजिट करें.
    • होम पेज पर आपको 'वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा परिणाम- 2025" का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
    • लॉगिन पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करें.
    • स्क्रीन पर आपको अपना JAC 12वीं का रिजल्ट दिख जाएगा.
    • रिजल्ट चेक करने के बाद डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.



Jharkhand sarkari result sarkari exam JAC Jharkhand Board