/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/16/Wg8rsnJpJckr33ATTBLl.jpg)
jacresults.com 8th Result Link: पिछले साल की तुलना में इस साल 8वीं के पासिंग परसेंटेज में मामूली बढ़ोतरी हुई है. 2024 में इस परीक्षा में 94.16 फीसदी बच्चे पास हुए थे. (Image: AI Generated)
jac.jharkhand.gov.in, Jharkhand 8th Board Result 2025, jacresults.com: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 20 मई को कक्षा 8वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी किए. कुल 94.39% बच्चे 8वीं क्लास की परीक्षा 2025 में पास हुए. पिछले साल की तुलना में इस साल 8वीं के पासिंग परसेंटेज में मामूली बढ़ोतरी हुई है. 2024 में इस परीक्षा में 94.16 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
8वीं के नतीजों में गिरिडीह बना टॉपर
झारखंड बोर्ड परीक्षा में गिरिडीह नामांकन और उपस्थिति दोनों में सबसे आगे रहा, जहाँ 47,082 में से 45,599 छात्र उपस्थित हुए और 43,356 ने सफलता पाई. रांची में 35,828 छात्रों ने परीक्षा दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि धनबाद में 32,713 में से 30,139 छात्र पास हुए. देवघर और पूर्वी सिंहभूम भी पीछे नहीं रहे, जहाँ क्रमशः 24,110 और 22,510 छात्र उत्तीर्ण हुए. अनुपस्थित छात्रों की संख्या भी ध्यान देने योग्य रही – धनबाद में 1,008 और साहेबगंज में 1,115 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.
गिरिडीह रहा सबसे आगे नामांकन में – कुल 47,082 में से 45,599 छात्र उपस्थित और 43,356 पास हुए.
रांची में 35,828 छात्रों ने परीक्षा दी और शानदार प्रदर्शन किया.
धनबाद से 32,713 छात्रों में से 30,139 ने सफलता पाई.
देवघर और पूर्वी सिंहभूम भी पीछे नहीं रहे – क्रमशः 24,110 और 22,510 छात्र उत्तीर्ण.
अनुपस्थित छात्रों की संख्या भी ध्यान खींचने लायक रही – धनबाद में 1,008 और साहेबगंज में 1,115 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.
बच्चियों का दबदबा कायम
इस साल 8वीं की परीक्षा में बच्चियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. कुल 2,64,646 में से 2,43,071 लड़कियां पास हुईं. इस तरह से उनका पास परसेंटेज 94.49% रहा. लड़कों का भी प्रदर्शन 8वीं क्लास की परीक्षा अच्छा रहा और 94.29% लड़के पास हुए, जो पिछले साल से बेहतर है. ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. 38 में से 35 पास हुए.
इस साल 264,646 छात्राएं नामांकित थीं, जिनमें से 243,071 पास हुईं – यानी 94.49% का शानदार रिजल्ट.
छात्रों का पासिंग प्रतिशत रहा 94.29%, जो पिछले साल से बेहतर है.
ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया – 38 में से 35 पास हुए, 92.11% सफलता दर के साथ.
8वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्कूल प्रिंसिपल नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर कक्षा 8वीं का रिजल्ट देख सकते हैं:
जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
स्क्रीन पर नजर आ रहे लिंक [Principal Login] Download Results Of Class VIII Annual Examination - 2025 पर क्लिक करें. ध्यान देने वाली बात है कि नए पेज पर प्रिंसिपल लॉगइन की अनुमति है, यानी JAC के तहत आने वाले स्कूलों को मिले यूजर नेम यानी स्कूल कोड और पारवर्ड की मदद से 8वीं क्लास के नतीजे डाउनलोड किए जा सकेंगे.
इस साल की परीक्षा में Paper-I (हिंदी, अंग्रेज़ी) और Paper-II (गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान) शामिल थे. इस शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि झारखंड के छात्र–छात्राएं किसी से कम नहीं. मेहनत, अनुशासन और डिजिटल शिक्षा संसाधनों के उपयोग ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है. JAC 8वीं रिजल्ट 2025 राज्य के शिक्षा स्तर में निरंतर सुधार की गवाही देता है और आने वाले वर्षों में उम्मीद की जाती है कि यह ग्राफ और ऊंचा जाएगा.