scorecardresearch

JAC Board 12th Result OUT LIVE: झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी, 91.2% कॉमर्स और साइंस के 79.26% बच्चे पास, jacresults.com पर लिंक हुआ एक्टिव

jacresults.com, Jharkhand JAC Board Class 12th Result 2025: झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रांची स्थित जेएसी कार्यालय से JAC 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी किए. अब बच्चे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

jacresults.com, Jharkhand JAC Board Class 12th Result 2025: झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रांची स्थित जेएसी कार्यालय से JAC 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी किए. अब बच्चे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
JAC Inter Class 12 Result OUT 2025

JAC 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और results.digilocker.gov.in पर उपलब्ध है. (Screengrab/JAC Web)

JAC Jharkhand Board Inter Class 12 Result 2025 Link at jacresults.com LIVE Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार 31 मई को 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोषित किए. रांची स्थित झारखंड बोर्ड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रिजल्ट जारी किए. इस अवसर पर झारखंड के शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह स्पेशल गेस्ट के रुप में और JAC चीफ डॉ नटवा हांसदा और सेक्रेटरी जयंत कुमार मिश्र भी मौजूद रहे. रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट jacresults.com और डिजीलॉकर results.digilocker.gov.inपर लिंक एक्टिव हो गया है. इस बार की परीक्षा में बैठे बच्चे रोल कोड और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस की एजुकेशन वेबसाइट education.indianexpress.com के जरिए भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कब कराई गई परीक्षा

इस साल झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 मार्च से 20 मार्च के बीच ली गई थीं.

कहां मिलेगा रिजल्ट लिंक?

Advertisment

आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर रांची में झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेंगे. इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा. जैसे ही लिंक एक्टिव होगा, 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा, रिजल्ट results.digilocker.gov.in और education.indianexpress.com पर भी उपलब्ध रहेगा.

झारखंड बोर्ड रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे.

  • jacresults.com
  • results.digilocker.gov.in
  • jac.jharkhand.gov.in
  • education.indianexpress.com

कैसे चेक करें रिजल्ट

JAC 12th Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट 

जैसे ही नतीजों की घोषणा होगी, आप 12वीं क्लास की प्रॉविजनल मार्कशीट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर देख सकेंगे. रिजस्ट देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. यहां रिजल्ट देखने के लिए आसान स्टेप्स बताए गए हैं.

  • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
  • इंटर के नतीजे देखने के लिए सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे JAC Portal लिंक पर क्लिक करें
  • नए पेज पर रोल कोड और रोल नंबर भरें. इसके बाद स्ट्रीम चुनें
  • कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें

  • अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
  • यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
  • लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
  • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
  • अब क्लास 12 का रिजल्ट लिंक चुनें.अपना रोल नंबर, यूनिक रोल कोड और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
    आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.

इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस की एजुकेशन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके भी रिजल्ट से जुड़ी अपडेट सबसे पहले हासिल कर सकते हैं.

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

पिछले साल 2024 में, JAC बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया था. उस समय परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक हुई थीं. कुल 3,44,822 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 94,433 छात्र साइंस, 25,907 छात्र कॉमर्स और 2,24,502 छात्र आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल हुए थे. इन तीनों स्ट्रीम में मिलाकर 2.98 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा पास की थी. स्ट्रीम के हिसाब से पास परसेंटेज देखें, तो साइंस का 72.70%, कॉमर्स का 90.60% और आर्ट्स स्ट्रीम का पास परसेंटेज 93.7% रहा था.

  • May 31, 2025 13:03 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : डायरेक्ट लिंक jacresults.com से डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

    • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
    • इंटर के नतीजे देखने के लिए सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे JAC Portal लिंक पर क्लिक करें
    • नए पेज पर रोल कोड और रोल नंबर भरें. इसके बाद स्ट्रीम चुनें
    • कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
    • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

    JAC 12th Result 2025 Direct Link



  • May 31, 2025 12:59 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हुआ रिजल्ट लिंक

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. अब छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

    Jharkhand Board Result Direct Link



  • May 31, 2025 12:52 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट Digilocker पर उपलब्ध

    झारखंड बोर्ड (JAC) 12वीं कक्षा का रिजल्ट अब DigiLocker प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है.

    Jharkhand Board Result via Digilocker

    छात्र जो साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम से परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र results.digilocker.gov.in वेबसाइट या DigiLocker मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

    DigiLocker से JAC 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें

    • सबसे पहले results.digilocker.gov.in पर जाए.
    • नए पेज पर रोल कोड और रोल नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
    • सबमिट करने के बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड या सेव कर सकते हैं.

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    • DigiLocker भारत सरकार की एक डिजिटल सेवा है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा संचालित किया जाता है. इस प्लेटफॉर्म पर छात्र अपने आधिकारिक शैक्षणिक दस्तावेज़ जैसे मार्कशीट, सर्टिफिकेट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट आदि डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकते हैं.
    • DigiLocker पर उपलब्ध मार्कशीट ऑफिशियल और मान्य होती है.
    • यह सुविधा छात्रों को फिजिकल कॉपी की जरूरत के बिना किसी भी समय अपने दस्तावेज़ तक पहुंच प्रदान करती है.
    • छात्रों को अपना JAC रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि सही-सही दर्ज करनी होगी.
    • DigiLocker से रिजल्ट चेक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको वेबसाइट स्लो होने या सर्वर डाउन होने की चिंता नहीं करनी पड़ती, और दस्तावेज़ हमेशा आपके मोबाइल में सुरक्षित रहते हैं.



  • May 31, 2025 12:23 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : क्या रिजल्ट लिंक एक्टिव है?

    नहीं, फिलहाल झारखंड बोर्ड (JAC) कक्षा 12 साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. हालांकि राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है, लेकिन छात्र दोपहर 12:30 बजे के बाद अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

    • jac.jharkhand.gov.in
    • jacresults.com
    • education.indianexpress.com
    • results.digilocker.gov.in



  • May 31, 2025 12:21 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : रिजल्ट के लिए लिंक

    झारखंड बोर्ड रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे.

    • jacresults.com
    • results.digilocker.gov.in
    • jac.jharkhand.gov.in
    • education.indianexpress.com



  • May 31, 2025 12:20 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result OUT LIVE: 12वीं साइंस के पास परसेंटेज में हुआ सुधार

    झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल साइंस स्ट्रीम में 79.26% छात्र पास हुए हैं. जबकि पिछले साल साइंस स्ट्रीम में 72.70% बच्चे सफल रहे थे.



  • May 31, 2025 12:18 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result OUT LIVE: 12वीं कॉमर्स का पास परसेंटेज भी बेहतर

    झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% बच्चे पास हुए हैं जबकि पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम का पास परसेंटेज सबसे अधिक 90.60% था.



  • May 31, 2025 12:16 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result OUT LIVE: रिजल्ट देखने के लिए पास रखें ये डिटेल

    झारखंड बोर्ड (JAC) कक्षा 12 साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट रोल कोड और रोल नंबर की मदद से चेक किया जा सकता है. ये लॉगिन डिटेल्स छात्रों के झारखंड बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होती हैं. इसलिए रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रखें.



  • May 31, 2025 12:15 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result OUT LIVE: लड़कियों फिर मारी बाजी

    झारखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट (कक्षा 12) साइंस और कॉमर्स परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है. यानी, पास परसेंटेज के मामले में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है.



  • May 31, 2025 12:14 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result OUT LIVE: 12वीं के नतीजों में लातेहार बना टॉपर

    जिलेवार प्रदर्शन की बात करें तो लातेहार जिला टॉप पर रहा है. इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक छात्र लातेहार जिले से पास हुए हैं. यह जिला पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला बना है.



  • May 31, 2025 12:12 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result OUT LIVE: पिछले साल के मुकाबले कैसा रहा रिजल्ट

    झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% और साइंस स्ट्रीम में 79.26% छात्र पास हुए हैं. पिछले साल (2024) साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 72.70% था, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक 93.7% छात्र सफल हुए थे. रिजल्ट चेक करने का लिंक जल्द ही jacresults.com पर उपलब्ध होगा.



  • May 31, 2025 12:11 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result OUT LIVE: 12वीं कॉमर्स में 91.2% और साइंस के 79.26% बच्चे हुए पास

    झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% और साइंस स्ट्रीम में 79.26% छात्र पास हुए हैं.



  • May 31, 2025 12:03 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result OUT Live: 12वीं साइंस-कामर्स का रिजल्ट जारी

    झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स के नतीजे जारी हुए. झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रांची स्थित JAC ऑफिस से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की. इस कार्यक्रम में झारखंड के शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह भी बतौर स्पेशल गेस्ट मौजूद हैं. इसके अलावा JAC चीफ और सेक्रेटरी भी उपस्थित हैं.



  • May 31, 2025 11:57 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कितने बच्चों को अपने रिजल्ट का इंतजार?

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 12वीं कक्षा के 2025 के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षाओं में लगभग 98,000 छात्रों ने साइंस और लगभग 21,000 छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम से परीक्षा में बैठे थे. पिछले साल साइंस स्ट्रीम के 94,433 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 25,907 छात्र उपस्थित हुए थे.



  • May 31, 2025 11:50 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : रिजल्ट के लिए लिंक

    झारखंड बोर्ड रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे.

    • jacresults.com
    • results.digilocker.gov.in
    • jac.jharkhand.gov.in
    • education.indianexpress.com



  • May 31, 2025 11:39 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कॉमर्स टॉपर को पिछले साल कितने मिले थे अंक?

    2024 में झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में प्रतिभा साहा ने 474 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि रिया कुमारी ने 472 अंकों के साथ दूसरा और सृष्टि कुमारी ने 470 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. तीनों छात्राएं अर्सलाइन इंटर कॉलेज, रांची की हैं.

    2024 में झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर्स सूची इस प्रकार है:

    • प्रतिभा साहा — 474 अंक
    • रिया कुमारी — 472 अंक
    • सृष्टि कुमारी — 470 अंक



  • May 31, 2025 11:38 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : साइंस टॉपर को पिछले साल कितने मिले थे अंक?

    2024 में झारखंड बोर्ड (JAC) 12वीं विज्ञान (साइंस) स्ट्रीम की टॉपर स्नेहा थीं, जिन्होंने 491 अंक प्राप्त किए. वह अर्सलाइन इंटर कॉलेज, रांची की छात्रा थीं. दूसरे स्थान पर ऋतिका कुमारी रहीं, जिन्होंने 482 अंक हासिल किए और इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा थीं. तीसरे स्थान पर पंकज कुमार साहू रहे, जिन्होंने 480 अंक प्राप्त किए और बैजनाथ जालान कॉलेज, सिसई से थे.

    • रैंक 1: स्नेहा – 491 अंक
    • रैंक 2: रितिका कुमारी – 482 अंक
    • रैंक 3: पंकज कुमार साहू – 480 अंक



  • May 31, 2025 11:37 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : 12वीं कॉमर्स का कैसा रहा रिजल्ट?

    2024 में झारखंड बोर्ड की 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में कुल 25,907 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 23,235 छात्र सफल घोषित किए गए थे. इस स्ट्रीम का कुल पास परसेंटेज 90.60% रहा. इनमें से लगभग 61% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में सफलता प्राप्त की थी.



  • May 31, 2025 11:36 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : 12वीं साइंस में पिछले साल कितने बच्चे हुए थे पास

    झारखंड बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 का कुल पास परसेंटेज 85.48% रहा. इसमें लड़कियों का कुल पास परसेंटेज 85.48% था. वहीं साइंस स्ट्रीम में 94,433 में से 68,203 छात्र जेएसी 12वीं परीक्षा 2024 में पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 72.70% था.



  • May 31, 2025 11:32 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : जारी होने वाला है झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

    इस साल 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बैठे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 12वीं के नतीजे जारी होने वाले हैं.



  • May 31, 2025 11:28 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : रिजल्ट के लिए लिंक

    झारखंड बोर्ड रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे.

    • jacresults.com
    • results.digilocker.gov.in
    • jac.jharkhand.gov.in
    • education.indianexpress.com



  • May 31, 2025 11:26 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : 12वीं की नतीजे बीते साल कब हुए थे घोषित?

    • 2025: 31 मई
    • 2024: 30 अप्रैल
    • 2023: 29 मई
    • 2022: 30 जून



  • May 31, 2025 11:24 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : DigiLocker पर ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट?

    DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें

    • अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
    • यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
    • लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
    • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
    • अब क्लास 12 का रिजल्ट लिंक चुनें.अपना रोल नंबर, यूनिक रोल कोड और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
      आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.



  • May 31, 2025 11:23 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : ऑनलाइन रिजल्ट ऐसे करें चेक

    जैसे ही नतीजों की घोषणा होगी, आप 12वीं क्लास की प्रॉविजनल मार्कशीट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर देख सकेंगे. रिजस्ट देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. यहां रिजल्ट देखने के लिए आसान स्टेप्स बताए गए हैं.

    • सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
    • होम पेज पर नजर आ रहे Results of Annual Intermediate Science Examination 2025 या Results of Annual Intermediate Commerce Examination 2025 लिंक पर क्लिक करें.
    • लॉगिन पेज खुलने पर दी गई जगह पर अपने रोल कोड और रोल नंबर भरें.
    • सही जगह पर कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
    • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • May 31, 2025 11:22 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कहां मिलेगा रिजल्ट लिंक?

    आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर रांची में झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेंगे. इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा. जैसे ही लिंक एक्टिव होगा, 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा, रिजल्ट results.digilocker.gov.in और education.indianexpress.com पर भी उपलब्ध रहेगा.



  • May 31, 2025 11:22 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : इंटर का रिजल्ट कौन करेगा जारी?

    झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजों की घोषणा राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रांची स्थित जेएसी कार्यालय से कुछ ही देर में करेंगे.



  • May 31, 2025 11:15 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : 15 मिनट में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित करने के लिए अब 15 मिनट में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नतीजों की आधिकारिक घोषणा करेंगे. छात्रों और अभिभावकों के लिए यह मौका काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसी कार्यक्रम के जरिए उन्हें कक्षा 12 के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणामों की जानकारी मिलेगी.



  • May 31, 2025 10:47 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कहां मिलेगा रिजल्ट लिंक?

    आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर रांची में झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेंगे. इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा. जैसे ही लिंक एक्टिव होगा, 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा, रिजल्ट results.digilocker.gov.in और education.indianexpress.com पर भी उपलब्ध रहेगा.



  • May 31, 2025 10:36 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : एक घंटे में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित करने के लिए अब से एक घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नतीजों की आधिकारिक घोषणा करेंगे. छात्रों और अभिभावकों के लिए यह मौका काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसी कार्यक्रम के जरिए उन्हें कक्षा 12 के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणामों की जानकारी मिलेगी.



  • May 31, 2025 10:29 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट?

    पिछले साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों स्ट्रीम मिलाकर झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा में कुल 3,44,822 बच्चे बैठे थे. इनमें 12वीं साइंस के 94,433 परीक्षार्थी, कॉमर्स के 25,907 और आर्ट्स स्ट्रीम के 2,24,502 बच्चे थे. कुल परीक्षार्थियों में से 2.98 लाख से ज्यादा सफल रहे.

    पिछले साल कुल पास परसेंटेज 85.48% था. आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 93.7% और 90.60% बच्चे पास हुए जबकि साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 72.70% रहा. लड़कियों ने हर स्ट्रीम में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. 98.8% पास परसेंटेज के साथ इमडेगा (Imdega) सबसे बेस्ट रिजल्ट देने वाला डिस्ट्रिक्ट रहा था.



  • May 31, 2025 10:13 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कितने बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार?

    3 लाख से ज्यादा छात्र झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये छात्र 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच हुई परीक्षाओं में शामिल हुए थे.



  • May 31, 2025 10:01 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कब मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट?

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 2025 का ऑनलाइन रिजल्ट घोषित कर रहा है. लेकिन असली मार्कशीट (हार्ड कॉपी) कुछ दिनों बाद संबंधित स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाएगी. छात्र अपनी हार्ड कॉपी पाने के लिए अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.



  • May 31, 2025 09:42 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : क्या आज मिलेगी मार्कशीट की हार्ड कॉपी?

    झारखंड बोर्ड (JAC) की 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र आज अपने रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी यानी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, हार्ड कॉपी यानी असली मार्कशीट के लिए उन्हें कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा. छात्र अपनी हार्ड कॉपी अपने-अपने स्कूल से बाद में प्राप्त कर सकेंगे.



  • May 31, 2025 09:26 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कहां मिलेगा रिजल्ट लिंक?

    आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर रांची में झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेंगे. इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा. जैसे ही लिंक एक्टिव होगा, 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा, रिजल्ट results.digilocker.gov.in और education.indianexpress.com पर भी उपलब्ध रहेगा.



  • May 31, 2025 08:54 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कब कराई गई परीक्षा?

    इस साल झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 मार्च से 20 मार्च के बीच ली गई थीं.



  • May 31, 2025 08:34 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कौन करेगा झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजों का ऐलान?

    आज, 31 मई 2025 को झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के नतीजे सुबह 11:30 बजे घोषित किए जाएंगे. इन परिणामों की घोषणा झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रांची स्थित जेएसी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम से करेंगे. छात्र अपना रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे के बाद jacresults.com, education.indianexpress.com और results.digilocker.gov.in पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड की मदद से देख सकेंगे.



  • May 31, 2025 08:32 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजों की तारीख और समय?

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची 31 मई को सुबह 11:30 बजे 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी करेगा.



  • May 31, 2025 08:30 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कितने बजे जारी होगा रिजल्ट?

    JAC 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे घोषित किया जाएगा. हालांकि, रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 12:30 बजे के बाद वेबसाइट पर एक्टिव होगा.



  • May 31, 2025 08:29 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कब और कहां से जारी होगा 12वीं का रिजल्ट?

    झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा. इसे झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रांची स्थित जेएसी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम से घोषित करेंगे. छात्र दोपहर 12:30 बजे के बाद अपना रिजल्ट jacresults.com, education.indianexpress.com और results.digilocker.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.



  • May 31, 2025 08:02 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

    पिछले साल ओवर ऑल कैसा रहा झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम

    कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत

    साइंस में 72.70 फीसदी



  • May 31, 2025 07:55 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : 12वीं कॉमर्स में 23,235 बच्चे हुए थे पास

    2024 में झारखंड बोर्ड की 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में कुल 25,907 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 23,235 छात्र सफल घोषित किए गए थे. इस स्ट्रीम का कुल पास परसेंटेज 90.60% रहा. इनमें से लगभग 61% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में सफलता प्राप्त की थी.



  • May 31, 2025 07:51 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : 12वीं साइंस में 68,203 बच्चे हुए थे पास

    जेएसी 12वीं परिणाम 2024 का कुल पास परसेंटेज 85.48% रहा. इसमें लड़कियों का कुल पास परसेंटेज 85.48% था. वहीं साइंस स्ट्रीम में 94,433 में से 68,203 छात्र जेएसी 12वीं परीक्षा 2024 में पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 72.70% था.



  • May 31, 2025 07:48 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : ये है पिछले साल के साइंस टॉपर

    2024 में झारखंड बोर्ड (JAC) 12वीं विज्ञान (साइंस) स्ट्रीम की टॉपर स्नेहा थीं, जिन्होंने 491 अंक प्राप्त किए. वह अर्सलाइन इंटर कॉलेज, रांची की छात्रा थीं. दूसरे स्थान पर ऋतिका कुमारी रहीं, जिन्होंने 482 अंक हासिल किए और इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा थीं. तीसरे स्थान पर पंकज कुमार साहू रहे, जिन्होंने 480 अंक प्राप्त किए और बैजनाथ जालान कॉलेज, सिसई से थे.

    • रैंक 1: स्नेहा – 491 अंक
    • रैंक 2: रितिका कुमारी – 482 अंक
    • रैंक 3: पंकज कुमार साहू – 480 अंक



  • May 31, 2025 07:46 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : ये हैं पिछले साल की झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर

    2024 में झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में प्रतिभा साहा ने 474 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि रिया कुमारी ने 472 अंकों के साथ दूसरा और सृष्टि कुमारी ने 470 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. तीनों छात्राएं अर्सलाइन इंटर कॉलेज, रांची की हैं.

    2024 में झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर्स सूची इस प्रकार है:

    • प्रतिभा साहा — 474 अंक
    • रिया कुमारी — 472 अंक
    • सृष्टि कुमारी — 470 अंक



  • May 31, 2025 07:41 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : 12वीं साइंस टॉपर्स को पिछले साल कितने मिले थे अंक

    • रैंक 1: स्नेहा – 491 अंक
    • रैंक 2: रितिका कुमारी – 482 अंक
    • रैंक 3: पंकज कुमार साहू – 480 अंक



  • May 31, 2025 06:28 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कब कराई गई परीक्षा

    इस साल झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 मार्च से 20 मार्च के बीच ली गई थीं.



  • May 31, 2025 06:27 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कितने बजे शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस?

    झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं (साइंस और कॉमर्स) के परिणाम आज, 31 मई 2025 को घोषित किए जाएंगे. इसके लिए रांची स्थित जेएसी कार्यालय के ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन सुबह 11:30 बजे किया जाएगा, जहां राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन परिणामों की घोषणा करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, दोपहर 12:30 बजे से छात्र jacresults.com पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.



  • May 31, 2025 06:25 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगा रिजल्ट?

    झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा. स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सुबह 11:30 बजे रांची स्थित जेएसी कार्यालय के ऑडिटोरियम से रिजल्ट जारी करेंगे. इसके बाद छात्र jacresults.com पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.



  • May 31, 2025 06:22 IST

    JAC Jharkhand Board 12th Result Live : कब आएगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?

    झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आज सुबह 11:30 बजे रांची स्थित जेएसी कार्यालय के ऑडिटोरियम से JAC 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेंगे.



Jharkhand JAC Jharkhand Board