/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/77hxUwqv42uohJwRKV5U.jpg)
JAC Board 12th Arts Result 2025 : झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज 5 जून को घोषित होने जा रहा है. (JAC)
Jacresults.com, Jharkhand Board 12th Arts Result 2025 to OUT, kab aayega Jharkhand Board result Date, Time LIVE : झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 2025 आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे आज 5 जून को घोषित हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी किया. इस साल पास पर्सेंटेज 95.62% रहा. कुल 2,27,222 छात्रों ने एग्जाम दिया था, जिसमें 2,17,273 छात्र पास हुए. 12वीं आर्ट्स रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस (SMS), डिजीलॉक (DigiLocker), उमंग ऐप (Umang App) पर भी उपलब्ध है, जिसे JAC 12th Arts Result 2025 Direct Link के जरिए भी चेक किया जा सकता है. इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें आर्ट्स स्ट्रीम के करीब 1.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दिया था.
JAC 12th Arts Result 2025 LIVE : इन लिंक पर देख सकते हैं रिजल्ट
झारखंड बोर्ड (JAC Jharkhand Board) का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स पर सबसे पहले जारी होगा. परिषद् द्वारा सक्रिय किया जाने वाला JAC Inter Result Link सबसे पहले इन्हीं जैक बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट्स पर मिलेगा.
jac.jharkhand.gov.in
jacresults.com
jac.jharkhand.gov.in result
JAC 12th Arts Result 2025 LIVE : ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
अब 'Intermediate Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
आर्ट्स स्ट्रीम सेलेक्ट करें.
रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
JAC 12th Arts Result 2025 LIVE : DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें
अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
अब क्लास 12वीं कला संकाय का रिजल्ट लिंक चुनें.अपना रोल नंबर, यूनिक रोल कोड और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
- Jun 05, 2025 14:31 IST
JAC 12th Arts Result 2025 LIVE : कितने छात्र हुए पास
इस साल पास पर्सेंटेज 95.62% रहा. कुल 2,27,222 छात्रों ने एग्जाम दिया था, जिसमें 2,17,273 छात्र पास हुए.
- Jun 05, 2025 14:29 IST
JAC 12th Arts Result 2025 LIVE : इन लिंक पर देख सकते हैं रिजल्ट
झारखंड बोर्ड (JAC Jharkhand Board) का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स पर सबसे पहले जारी होगा. परिषद् द्वारा सक्रिय किया जाने वाला JAC Inter Result Link सबसे पहले इन्हीं जैक बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट्स पर मिलेगा.
jac.jharkhand.gov.in
jacresults.com
jac.jharkhand.gov.in result - Jun 05, 2025 11:30 IST
JAC 12th Arts Result 2025 Live : स्कोरकार्ड पर क्या होंगी जानकारियां
छात्र का नाम
रोल नंबर
पिता का नाम
माता का नाम
स्कूल का नाम
फैकल्टी जैसे आर्ट
सब्जेक्ट कोड
सब्जेक्ट वाइज थीयरी, प्रैक्टिकल और कुल मार्क
डिविजन
टोटाक मार्क
रिजल्ट स्टेटस (Pass या Fail) - Jun 05, 2025 11:30 IST
JAC 12th Arts Result 2025 Live : पिछेल कुछ साल में कब आया था रिजल्ट
2025: June 5
2024: April 30
2023: May 30
2022: June 30
2021: July 30
2020: July 17 - Jun 05, 2025 11:09 IST
JAC 12th Arts Result 2025 LIVE : ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
अब 'Intermediate Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
आर्ट्स स्ट्रीम सेलेक्ट करें.
रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें. - Jun 05, 2025 09:36 IST
JAC 12th Arts Result 2025 LIVE : SMS से कैसे चक करें रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 एसएमएस से देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
अपने मोबाइल फोन पर SMS ऐप खोलें.
नया मैसेज बनाएं और इसमें इस फॉर्मेट में लिखें: RESULT JAC12 रोल कोड रोल नंबर.
उदाहरण के लिए: अगर आपका रोल कोड 11001 और रोल नंबर 123456 है, तो लिखें:
RESULT JAC12 11001 123456इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.
आपको आपका झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 उसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.
- Jun 05, 2025 09:33 IST
JAC 12th Arts Result 2025 LIVE : DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें
अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
अब क्लास 12वीं कला संकाय का रिजल्ट लिंक चुनें.अपना रोल नंबर, यूनिक रोल कोड और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा. - Jun 05, 2025 09:28 IST
Jharkhand Board 12th Arts Result 2025 Live : कब हुई थी परीक्षा?
इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें आर्ट्स सहित सभी स्ट्रीम शामिल थीं. पिछले साल, आर्ट्स स्ट्रीम में 93.7% छात्र सफल हुए थे.
- Jun 05, 2025 09:27 IST
JAC 12th Arts Result 2025 LIVE : इन लिंक पर देख सकते हैं रिजल्ट
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स पर सबसे पहले जारी होगा. परिषद् द्वारा सक्रिय किया जाने वाला JAC Inter Result Link सबसे पहले इन्हीं जैक बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट्स पर मिलेगा.
jac.jharkhand.gov.in
jacresults.com
jac.jharkhand.gov.in result - Jun 05, 2025 09:26 IST
JAC 12th Result 2025 Live : पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी?
झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
- Jun 05, 2025 09:26 IST
JAC 12th Result 2025 Live : कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट कैसा रहा
इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 79.26% विद्यार्थी पास हुए. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% का शानदार पासिंग प्रतिशत दर्ज किया गया है. लातेहार जिला दोनों स्ट्रीम में टॉप पर रहा.
- Jun 05, 2025 09:26 IST
JAC 12th Result 2025 Live : आज दोपहर इतने बजे होगा जारी
झारखंड बोर्ड 12वीं कला संकाय के लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. बोर्ड आज दोपहर में 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2025 को घोषित करेगा. इससे पहले बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया था.