/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/27/FjW7Efg921C64kUarCZX.jpg)
Jharkhand Board Matric Topper: झारखंड बोर्ड (JAC) की 10वीं परीक्षा 2025 के टॉपर्स की सूची जारी हो गई है. Photograph: (Express Photo)
JAC Matric Topper List:झारखंड बोर्ड (JAC) की 10वीं परीक्षा 2025 के टॉपर्स की सूची जारी हो गई है. टॉप पोजीशन गीतांजलि ने हासिल की है, जिन्होंने 500 में से 493 अंक (98.60%) प्राप्त किए हैं. दूसरे स्थान पर ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी और अमर कुमार रहे, जिन्होंने 491 अंक (98.20%) हासिल किए. तीसरे स्थान पर शिवानी कुमारी और विकास प्रमाणिक ने 489 अंक (97.80%) लाकर जगह बनाई है. चौथे स्थान पर शरेया कुमारी और साक्षी कुमारी ने 488 अंक (97.60%) प्राप्त किए. इन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड के शिक्षा क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए हैं.
ये हैं JAC 10वीं टॉपर्स, देखें पूरी लिस्ट
रैंक 1: गीतांजलि – 493 अंक (98.60%)
रैंक 2: ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार – 491 अंक (98.20%)
रैंक 3: शिवानी कुमारी, विकास प्रमाणिक – 489 अंक (97.80%)
रैंक 4: श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी – 488 अंक (97.60%)