scorecardresearch

JAC 10th Toppers: हजारीबाग की की गीतांजलि बनीं झारखंड बोर्ड 10वीं टॉपर, मैट्रिक परीक्षा में हासिल किए 493 नंबर, ये है टॉपर्स लिस्ट

JAC Jharkhand Board Matric Topper list: झारखंड बोर्ड 10वीं 2025 की टॉपर गीतांजलि ने 493 अंक हासिल किए। दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः 491, 489 और 488 अंक लाने वाले छात्र हैं.

JAC Jharkhand Board Matric Topper list: झारखंड बोर्ड 10वीं 2025 की टॉपर गीतांजलि ने 493 अंक हासिल किए। दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः 491, 489 और 488 अंक लाने वाले छात्र हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
JAC Matric 10th Toppers list

Jharkhand Board Matric Topper: झारखंड बोर्ड (JAC) की 10वीं परीक्षा 2025 के टॉपर्स की सूची जारी हो गई है. Photograph: (Express Photo)

JAC Matric Topper List:झारखंड बोर्ड (JAC) की 10वीं परीक्षा 2025 के टॉपर्स की सूची जारी हो गई है. टॉप पोजीशन गीतांजलि ने हासिल की है, जिन्होंने 500 में से 493 अंक (98.60%) प्राप्त किए हैं. दूसरे स्थान पर ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी और अमर कुमार रहे, जिन्होंने 491 अंक (98.20%) हासिल किए. तीसरे स्थान पर शिवानी कुमारी और विकास प्रमाणिक ने 489 अंक (97.80%) लाकर जगह बनाई है. चौथे स्थान पर शरेया कुमारी और साक्षी कुमारी ने 488 अंक (97.60%) प्राप्त किए. इन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड के शिक्षा क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए हैं.

ये हैं JAC 10वीं टॉपर्स, देखें पूरी लिस्ट

रैंक 1: गीतांजलि – 493 अंक (98.60%)

रैंक 2: ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार – 491 अंक (98.20%)

रैंक 3: शिवानी कुमारी, विकास प्रमाणिक – 489 अंक (97.80%)

रैंक 4: श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी – 488 अंक (97.60%)

Jharkhand