scorecardresearch

Jamia Admission 2023: जामिया ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख, नोटिफिकेशन जारी, अब इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

Jamia Admission 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2023 के तहत बीटेक, बर्क और पीजी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दी है.

Jamia Admission 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2023 के तहत बीटेक, बर्क और पीजी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jamia

Jamia Admission 2023: उम्मीदवार जामिया के आधिकारिक वेबसाइट - jmicoe.in पर जाकर फॉर्म भर हैं.

Jamia Admission 2023: जो लोग समय पर जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर भर पाए थे उनके लिए एक खुशखबरी है. जामिया मिलिया इस्लामिया ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2023 के तहत BTech, BArch और पीजी  प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दी है. उम्मीदवार जामिया के आधिकारिक वेबसाइट - jmicoe.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

20 अप्रैल फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

जामिया के तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार छात्र अब 20 अप्रैल तक जामिया में आवदेन भर सकते हैं. जामिया का कहना है कि कुलपति ने विश्वविद्यालय के बीटेक, बीएआरच और पीजी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि इस साल जामिया 20 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केवल CUET UG स्कोर स्वीकार करेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी और जामिया दोनों का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.

Advertisment

Covid-19 Alert! मनसुख मंडविया की राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक, टेस्टिंग बढ़ाने और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत का निर्देश

वो कोर्स जिनमें सीयूईटी के माध्यम से होगा प्रवेश

बी.ए. (ऑनर्स) तुर्की भाषा और साहित्य), बी.ए. ऑनर्स संस्कृत, बी.ए. (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज, बी.ए. (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन, बी.ए. (ऑनर्स) इतिहास, बी.ए. (ऑनर्स) हिंदी, बी.ए. (ऑनर्स) उर्दू, बी.ए. (ऑनर्स।) कोरियाई भाषा, बी.ए. (ऑनर्स।) फारसी, बी.एससी। बायोटेक्नोलॉजी, बी. वोक. (सोलर एनर्जी), बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स, बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री, बीएससी (ऑनर्स) एप्लाइड मैथमेटिक्स और बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स.

सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश की अनुमति देने वाले पीजी कोर्सेस

एमए (फारसी), एमए (संस्कृत), एमए (शैक्षणिक योजना और प्रशासन), एम.एससी। (डिजास्टर मैनेजमेंट एंड क्लाइमेट सस्टेनेबिलिटी (सेल्फ फाइनेंस) और पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट (सेल्फ फाइनेंस).

Ugc Jamia Milia Islamia