/financial-express-hindi/media/post_banners/TewlSWYwAibnXROWqUVl.jpg)
JEE Advanced Hall Ticket Download: Steps to download JEE Advanced 2022 Admit Card at jeeadv.ac.in: IIT बॉम्बे ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
JEE Advanced Admit Card 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT-Bombay) ने आज 23 अगस्त को JEE Advanced 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स 28 अगस्त, सुबह 9 बजे तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा. यह परीक्षा 28 अगस्त को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. ध्यान दें कि JEE एडवांस 2022 का एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन किया था.
JEE Advanced 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- JEE Advanced 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी jeeadv.ac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- JEE रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसे लॉगिन डिटेल दर्ज करें.
- इसके बाद JEE Advanced 2022 एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट रख लें.
JEE Advanced 2022: ये हैं अहम डेट्स
JEE-(Main) के लगभग 2.62 लाख कैंडिडेट्स ने JEE-(Advanced) के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें सबसे अधिक छात्र उत्तर प्रदेश से आए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र और तेलंगाना के स्टूडेंट्स हैं. परीक्षा आयोजित होने के बाद, प्रोविजनल आंसर-की 3 सितंबर, 2022 को सुबह 10:00 बजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, फाइनल आंसर-की 11 सितंबर को सुबह 10:00 बजे जारी किए जाएंगे. वहीं, JEE (Advanced) 2022 के नतीजे रविवार यानी 11 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.