/financial-express-hindi/media/post_banners/F6ceLPRXTvqQaW0Kd5YC.jpg)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) कल यानी 1 सितंबर, 2022 को JEE Advanced 2022 का रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा.
JEE Advanced 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) कल यानी 1 सितंबर, 2022 को JEE Advanced 2022 का रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा. JEE Advanced परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी. इसे एक्सेस करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर जाना होगा. कैंडिडेट्स रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और प्रश्न-पत्रों का मिलान कर सकेंगे. आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी JEE Advanced 2022 शेड्यूल के मुताबिक प्रोविजनल आंसर-की 3 सितंबर को सुबह 10 बजे तक जारी की जाएगी. कैंडिडेट्स प्रोविजनल आंसर-की पर 3 सितंबर से 4 सितंबर तक प्रतिक्रिया और टिप्पणी दे सकेंगे. इस दौरान 04 सितंबर तक आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज करवाई जा सकेगी.
JEE Advanced 2022 Candidates Responses: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद कैंडिडेट पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.
- JEE Advanced पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर का उपयोग करें.
- सफल पंजीकरण के बाद JEE Advanced 2022 की रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी.
- इसके बाद डाउनलोड कर सकते हैं और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट भी रख लें.
- प्रोविजनल आंसर-की 3 सितंबर को घोषित की जाएगी, जबकि फाइनल आंसर की 11 सितंबर को घोषित की जाएगी.
11 सितंबर को जारी होगा रिजल्ट
कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स एक्सेस का लिंक 1 सितंबर को सुबह 10 बजे लाइव होगा, जबकि जेईई एडवांस 2022 का परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अधिक संबंधित जानकारी के लिए IIT JEE की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.