scorecardresearch

JEE Advanced 2024: शनिवार से खुलेगा जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन विंडो, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन लिंक 7 मई तक एक्टिव रहेगा यानी इस तारीख तक उम्मीदवारों के पास अप्लाई करने का मौका होगा. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 मई शाम 5 बजे तक है. जेईई रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेशन फीस 3,200 रुपये तय किया गया है.

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन लिंक 7 मई तक एक्टिव रहेगा यानी इस तारीख तक उम्मीदवारों के पास अप्लाई करने का मौका होगा. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 मई शाम 5 बजे तक है. जेईई रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेशन फीस 3,200 रुपये तय किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JEE Advanced 2024

शनिवार को रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

JEE Advanced 2024 Registration: ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जाम एडवांस यानी जेईई एडवांस (JEE Advanced 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल यानी शुक्रवार 27 अप्रैल से शुरू होने वाली है. इस बार आईआईटी मद्रास यह आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगी. जेईई रजिस्ट्रेशन लिंक जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपडेट की जाएगी. फिलहाल जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन (JEE Advanced online registration) ओसीआई (OCI) और पीआईओ (PIO) उम्मीदवारों सहित फॉरेन नेशनल कैंडिडेट के लिए खुला है, जिन्होंने 4 मार्च, 2021 को या उसके बाद ओसीआई या पीआईओ कार्ड हासिल किया है.

रजिस्ट्रेशन लिंक 7 मई तक सक्रिय रहेगा. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 मई शाम 5 बजे तक है. जेईई रजिस्ट्रेशन का  एप्लिकेशन फीस 3,200 रुपये तय किया गया है. महिला और आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को 1,600 रुपये एप्लिकेशन फीसजमा करना होगा.

Advertisment

Also Read : ICICI Bank ने ब्लॉक किए 17,000 क्रेडिट कार्ड, गलती से लीक हुआ यूजर्स का डाटा, क्या आपका भी है अकाउंट

JEE Advanced 2024: ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा.

यहां होम पेज पर नजर आ रहे एक्टिवेटेड जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. एक नया विंडो खुलेगा.

अब मांगी गई डिटेल और डाक्यूमेंट्स की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.

रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.

आखिरी में सबमिट बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरी कर लें.

26 मई को होगा एंट्रेंस टेस्ट

इस बीच, जेईई एडवांस 2024 के लिए प्रैक्टिस पेपर जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है. जेईई एडवांस्ड 2024 प्रैक्टिस टेस्ट पेपर 1 और पेपर 2 के लिए जारी किए गए हैं. इस साल, आईआईटी मद्रास आगामी 26 मई को जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा आयोजित करेगा. आईआईटी मद्रास के मुताबिक परीक्षा का जेईई एडवांस्ड पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और उसी दिन पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

इस बीच उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड

आईआईटी मद्रास 17 मई से 26 मई के बीच एडमिट कार्ड जारी करेगा. एग्जाम के बाद, उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं की कॉपी जेईई एडवांस 2024 वेबसाइट पर 31 मई को उपलब्ध होगी. पॉविजनल ऑन्सर-की 2 जून को ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी. पॉविजनल ऑन्सर-की पर प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां 2 जून से 3 जून के बीच दर्ज की जाएंगी. आईआईटी मद्रास के मुताबिक जेईई एडवांस 2024 की फाइनल ऑन्सर-की और रिजल्ट की ऑनलाइन घोषणा 9 जून को की जाएगी. 2023 में रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया था.

पिछले साल, कुल 43773 आवेदकों ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें से 36264 पुरुष उम्मीदवार और 7509 महिला उम्मीदवार थीं. पिछले साल हैदराबाद जोन से ज्यादातर उम्मीदवार इस परीक्षा को क्वालिफाई किए थे.

JEE Advanced Registration