/financial-express-hindi/media/post_banners/08W93kQwnxbfSc4iLDnd.jpg)
Joint Entrance Exam Advanced: परीक्षा के लिए एलिजिबल कुल 2.5 लाख उम्मीदवारों में से, 1.9 लाख के करीब ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है
Joint Entrance Exam Advanced: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2023 अगले महीने आयोजित होने वाली है. लगभग दो लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं हैं. इन सभी छात्रों की इच्छा आईआईटी में प्रवेश पाने की है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है और इसे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिलीज किया जाएगा. परीक्षा से पहले एक महीने से भी कम समय बचा है और आपके मन में अगर कोई सवाल है तो यह आर्टिकल आपके लिए है.
जेईई एडवांस 2023 को कौन करा रहा है ऑपरेट?
जेईई एडवांस परीक्षा को कौन आयोजित करेगा ये फिक्स्ड नहीं होता है. ये हमेशा बदलता रहता है. इस साल, IIT गुवाहाटी परीक्षा का आयोजन करेगा.
जेईई एडवांस 2023 परीक्षा कब होगा?
जेईई एडवांस्ड 2023 4 जून को आयोजित किया जाएगा. पहले पाली की परीक्षा 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए कितने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है?
परीक्षा के लिए एलिजिबल कुल 2.5 लाख उम्मीदवारों में से, 1.9 लाख के करीब ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
Karnataka CM: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को मिला उपमुख्यमंत्री का पद
क्या आईआईटी में प्रवेश के लिए विदेशी छात्रों को जेईई एडवांस में उपस्थित होना आवश्यक है?
आईआईटी में प्रवेश के लिए विदेशी छात्रों को भी जेईई एडवांस में शामिल होना होगा. 100 से अधिक विदेशी नागरिकों ने जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि भारत के लगभग 400 विदेशी नागरिक (OCI) और भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) उम्मीदवारों ने 4 जून की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है
जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
JEE एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड 29 मई को जारी किया जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.