scorecardresearch

Rajit Gupta: जेईई एडवांस्ड टॉपर रजित गुप्ता किस ब्रांच में बनना चाहते हैं इंजीनियर, कहां से करेंगे B.Tech? जानिए सफलता का मंत्र

JEE Advanced 2025 के नतीजे जारी हो चुके हैं. इस बार कोटा के रजित गुप्ता ने इस परीक्षा में टॉप किया है. कहां और किस ब्रांच में पढ़ाई करना हैं रजित? उनकी कामयाबी का क्या है राज, आइए जानते हैं.

JEE Advanced 2025 के नतीजे जारी हो चुके हैं. इस बार कोटा के रजित गुप्ता ने इस परीक्षा में टॉप किया है. कहां और किस ब्रांच में पढ़ाई करना हैं रजित? उनकी कामयाबी का क्या है राज, आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jee advanced results 2025 toppers rajit gupta 1

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. राजस्थान के रहने वाले रजित गुप्ता ने इस परीक्षा में टॉप किया है. रजित दिल्ली जोन से परीक्षा में शामिल हुए थे. Photograph: (Image : Allen)

JEE Advanced 2025 Topper Rajit Gupta: आईआईटी कानपुर ने JEE Advanced 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार कोटा के रजित गुप्ता ने परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 332 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. कौन हैं जेईई टॉपर रजित, क्या हैं उनकी कामयाबी का राज? रजित कहां और किस ब्रांच में पढ़ाई करना चाहते हैं? आइए जानते हैं.

कौन हैं रजित गुप्ता?

रजित गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर इतिहास रच दिया है. बताया जा रहा है कि जेईई एडवांस्ड टॉपर रजित कोटा (राजस्थान) के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रजित के पिता, दीपक गुप्ता, बीएसएनएल में सब-डिविजनल इंजीनियर हैं और एनआईटी इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से एमटेक कर चुके हैं. उनकी मां, डॉ. श्रुति अग्रवाल, जेडीबी कॉलेज में होम साइंस की प्रोफेसर हैं.

Advertisment

रजित ने 10वीं कक्षा में 96.8% अंक प्राप्त किए थे और कोटा के एक निजी संस्थान से कोचिंग ली थी. रजित के पिता, दीपक गुप्ता, ने बताया कि उनके समय में राजस्थान में केवल तीन इंजीनियरिंग कॉलेज थे, और आरपीईटी एक प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती थी. उन्होंने कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक और एनआईटी प्रयागराज से एमटेक किया था.

Also read : Minimum Balance Rule: केनरा बैंक ने हटाया मिनिमम बैलेंस पेनल्टी, अब जीरो बैलेंस पर नहीं कटेगा पैसा

कहां और किस ब्रांच से पढ़ाई करना चाहते हैं रजित

रजित ने यह भी बताया कि वह IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस (CSE) ब्रांच में बीटेक (B.Tech) करना चाहते हैं. यह उनका सपना रहा है जिसे उन्होंने मेहनत और लगन से हासिल किया है. राजित की सफलता को लेकर न केवल उनके परिवार और शिक्षकों में खुशी है, बल्कि कोटा के छात्रों के लिए भी यह एक बड़ी प्रेरणा बन गई है.

कोटा के कोचिंग सस्थानों में जश्न का माहौल

JEE Advanced 2025 के नतीजे घोषित होते ही कोटा के कोचिंग संस्थानों में जश्न का माहौल छा गया. समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए वीडियो में छात्र एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और तालियां बजाकर खुशी जाहिर करते दिखे. इस बीच, ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाले रजित गुप्ता ने अपनी सफलता पर कहा, “बहुत अच्छा अनुभव रहा. हमारे कोचिंग संस्थान और मेरे माता-पिता ने बहुत सहयोग किया. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की.

टॉपर बनने के बाद रजित ने अपनी सफलता का मंत्र साझा किया.

रजित के सफलता का क्या है राज?

राजित गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन मेहनत, नियमित पढ़ाई और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया. उन्होंने कहा - जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए मैंने दो साल तक दिन-रात मेहनत की. कोटा के कोचिंग सिस्टम और शिक्षकों की मदद से मैं यह मुकाम हासिल कर पाया.

जेईई एडवांस्ड देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं. इस बार जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए कुल 1,80,422 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेश कराया था, जिनमें से 54,378 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित हुई थी. रिजल्ट 2 जून 2025 को सुबह 10:00 बजे घोषित हुआ है, रिजल्ट चेक करने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं.

JEE Advanced 2025 Result OUT: ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें और Get Result बटन पर क्लिक करें.
  • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • डिटेल चेक करने के बाद स्कोरकार्ड को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा क्वालीफाई किए उम्मीदवार 3 जून 2025 से शुरू हो रही काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं.

JEE Advanced Result Iit Kanpur