scorecardresearch

JEE Main 2022: NTA ने जारी किए फाइनल आंसर-की, जल्द घोषित हो सकते हैं नतीजे

आज से JEE एडवांस का रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने वाला है. IIT बॉम्बे आज JEE एडवांस 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा.

आज से JEE एडवांस का रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने वाला है. IIT बॉम्बे आज JEE एडवांस 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
REET Answer Key Release Today:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा की आंसर-की आज यानी 7 अगस्त को जारी कर दी है.

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा की आंसर-की आज यानी 7 अगस्त को जारी कर दी है. इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अब ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब इसके रिजल्ट भी जल्द ही घोषित हो सकते हैं. पहले परिणाम 6 अगस्त को घोषित होने वाला था, लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. NTA के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा है कि JEE Main का परिणाम 7 अगस्त को जारी किया जाएगा.

Har Ghar Digital, Har Jeevan Digital: अब सिर्फ 75 रुपये में खरीद सकेंगे डोमेन नेम, सीमित समय के लिए है ऑफर

Advertisment

JEE Main answer key 2022: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक JEE मेन वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए JEE Mains Session 2 Final Answer Key 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

CUET-UG 2022: सीयूईटी-यूजी की रद्द परीक्षाओं की आई नई डेट, अब इस दिन होंगे एग्जाम

JEE एडवांस का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

इसके अलावा, आज से JEE एडवांस का रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने वाला है. IIT बॉम्बे आज JEE एडवांस 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अगस्त की शाम 5 बजे है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. JEE एडवांस के लिए 2800 रुपये का शुल्क देना होगा. महिलाओं और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये है. इस साल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे 28 अगस्त को JEE एडवांस 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. इसका पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर II दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

Education Jobs