/financial-express-hindi/media/post_banners/AxdF7qIg6JBMym7YX6LK.jpg)
JEE Main 2022 के सेशन 2 का रिजल्ट 5 अगस्त या 6 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है.
JEE Main 2022 Result, Answer Key: JEE Main 2022 के सेशन 2 का रिजल्ट 5 अगस्त या 6 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है. NTA के एक सीनियर ऑफिसर यह जानकारी दी है. सेशन 2 की परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित की गई थी. परिणाम घोषित होने से पहले NTA सेशन 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा. कैंडिडेट्स आंसर-की में दिए गए उत्तरों को लेकर अपनी शिकायत कर सकते हैं. लोगों की शिकायतों के आधार पर अंतिम आंसर-की और परिणाम घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोर देख सकेंगे.
JEE एडवांस के लिए 7 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन
टॉप 2 लाख में रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स JEE एडवांस परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. JEE एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है. फीस की अंतिम तिथि 12 अगस्त शाम 5 बजे तक है. एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किया जाएगा.
IIM अहमदाबाद ने एडवांस्ड बिजनेस एनालिटिक्स में e-PGD कोर्स के लिए मंगाए आवेदन, चेक करें डिटेल
पहले सेशन के नतीजे 12 जुलाई को हुए थे घोषित
इस साल, JEE मेन एग्जाम को दो सेशन में बांट दिया गया था. पहले सेशन की परीक्षा 23 से 29 जून तक आयोजित की गई थी. इसके नतीजे 12 जुलाई को घोषित किए गए थे. इस साल, कुल 14 उम्मीदवारों ने 300/300 का स्कोर हासिल किया. स्नेहा पारीक उनमें से एकमात्र महिला टॉपर बनीं. अब सेशन 2 के परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है.