scorecardresearch

JEE Main 2024 Answer Key: जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए कट-ऑफ, ऑन्सर-की और रिजल्ट डेट

जेईई मेन सेशन 1 का कट-ऑफ परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या, भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता, पिछले वर्ष के रुझान और एंट्रेंस टेस्ट में पूछे गए सवालों के स्तर जैसे तमाम कारकों पर निर्भर करेगा.

जेईई मेन सेशन 1 का कट-ऑफ परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या, भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता, पिछले वर्ष के रुझान और एंट्रेंस टेस्ट में पूछे गए सवालों के स्तर जैसे तमाम कारकों पर निर्भर करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jee advanced, jee advanced 2025, jee advanced 2025 result, jee adv, jee adv result, jee advance, jee advanced 2025 air 1, air 1 jee advanced 2025, jee advanced 2025 cutoff marks, jee advanced 2025 topper, jee advanced 2025 cutoff, jee advanced cutoff 2025, jee advanced results, jee advanced air 1 2025, jee adv 2025, jee advanced cutoff, iit, jee advanced result date 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने हाल ही में 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच जेईई मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा आयोजित कराई थी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने हाल ही में 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच जेईई मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा आयोजित कराई थी. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब कटऑफ और नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल जेईई मेन 2024 सेशन परीक्षा की कट-ऑफ जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन की पात्रता के लिए एक अहम फैक्टर है.

इन पर निर्भर करता है कटऑफ

इसके अलावा कट-ऑफ की देश के प्रतिष्ठित इंजीनीयरिंग कालेजों जैसे आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी और अन्य-जीएफटीआई में दाखिले में अहम भूमिका है. जेईई मेन सेशन 1 का कट-ऑफ परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की कुल संख्या, भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता, पिछले वर्ष के रुझान और परीक्षा में पूछे गए सवालों  के स्तर जैसे तमाम फैक्टर पर निर्भर करता है.

Advertisment

Also Read : Entero Healthcare IPO: प्राइस बैंड 1195-1258 रुपये तय, 9 फरवरी को 1600 करोड़ का आईपीओ

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए अनुमानित कट-ऑफ

इस परीक्षा से जुड़े एक एक्सपर्ट के मुताबिक जेईई मेन 2024 सेशन 1 के लिए अपेक्षित कट-ऑफ श्रेणी-वार अलग-अलग होगी और इस प्रकार होगी.

– अनरिजर्व कैटेगरी: 89.75

– ईडब्ल्यूएस (EWS): 78.21

– ओबीसी (OBC): 74.31

– एससी (SC): 44

– पीडब्ल्यूडी (PwD): 0.11

एक अन्य एक्सपर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग दिन दोनों पालियों में हुई परीक्षा में पूछे गए सवालों के स्तर के अनुसार 99.5 पर्सेंटाइल स्कोर, 184 से 200 के आसपास होगा. यहां तारीख और शिफ्ट के आधार पर अनुमानित पर्सेंटाइल और स्कोर चार्ट देखिए.

Percentile Cutoff

95.8% पंजीकृत उम्मीदवार जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में हुए शामिल

एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार पंजीकृत उम्मीदवारों में से 95.8% जनवरी 2024 जेईई मेन परीक्षा सेशन 1 (बीई/बीटेक) परीक्षा में शामिल हुए. एनटीए ने कहा कि जेईई मेन परीक्षा शुरू करने के बाद से यह अब तक की सबसे अधिक मौजूदगी है. जेईई मेन पेपर 1 के लिए पंजीकरण करने वाले 12,21,615 उम्मीदवारों में से 11,70,036 उम्मीदवार उपस्थित हुए. जेईई मेन सेशन 1 बीआर्क पेपर के लिए पंजीकृत कुल 74,002 में से 55,493 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

12 फरवरी को आएंगे नतीजे 

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा देश के 291 शहरों में 544 परीक्षा केंद्रों के अलावा भारत के बाहर 21 शहरों में आयोजित किया गया था. सेशन 1 परीक्षा के नतीजे 12 फरवरी को जारी किए जाएंगे. एनटीए की ओर से पहले प्रॉविजनल ऑन्सर-की जारी होगा. जेईई मेन 2024 ऑन्सर-की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी की जाएगी.

Jee Main