/financial-express-hindi/media/media_files/UhyvD30hrJcxK1d2RT5m.jpg)
एग्जाम सिटी चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि की जरूरत होगी.
देश भर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेज के बैचलर कोर्स में दाखिले के लिए आयोजत हुई जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE Mains) मेन एग्जाम 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है. जिन उम्मीदवारों ने बी.आर्क और बी. प्लानिंग के लिए जेईई मेन्स सेशन-1 का फॉर्म भरा था, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए-NTA) की आधिकारिक वेबसाइट या जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एग्जाम सिटी स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
12 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन में एनटीए ने बताया था कि देशभर में 24 जनवरी को दूसरे शिफ्ट में बी.आर्क और बी. प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए पेपर 2A और पेपर 2B कराया जाएगा. वहीं B.E./B.Tech कोर्स में दाखिले के लिए जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 की परीक्षा 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को होना है.
ऐसे चेक करें अपना एग्जाम सिटी
फिलहाल बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर एंड बैचलर ऑफ प्लानिंग के लिए एडवांस एग्जाम सिटी एंटीमेशन स्लिप की लिंक एंक्टिव है. इस कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार जेईई की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से अपना एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इसके लिए एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि की जरूरत होगी. इन जरूरी डिटेल के साथ वे कोर्स और सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करके एग्जाम सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं.
B.E./B.Tech कोर्स में दाखिले के लिए आवेदित उम्मीदवारों को करना होगा इंतजार
जिन उमम्मीदवारों ने B.E./B.Tech कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई किया है उन्हें एग्जान सिटी का पता करने के लिए इंतजार करना होगा. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जेईई मेन 2024 सेशन 1 पेपर 1 के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप कल जारी होने की संभावना है.