scorecardresearch

JEE Main 2025: बदल गया जेईई मेन परीक्षा का पैटर्न, इस सेक्शन में नहीं होंगे एक्स्ट्रा सवाल

JEE Main 2025 paper pattern revised: कोरोना महामारी के दौरान शैक्षणिक चुनौतियों को देखते हुए उम्मीदवारों को राहत देने के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए थे. इस बदलाव के चलते एग्जाम पेपर के सेक्शन B में 10 सवाल पूछे जाते थे, लेकिन अब 5 सवाल ही होंगे.

JEE Main 2025 paper pattern revised: कोरोना महामारी के दौरान शैक्षणिक चुनौतियों को देखते हुए उम्मीदवारों को राहत देने के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए थे. इस बदलाव के चलते एग्जाम पेपर के सेक्शन B में 10 सवाल पूछे जाते थे, लेकिन अब 5 सवाल ही होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JEE Main January 2024 Session 1 Topper List

JEE Main 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उचित समय पर शुरू होगी. (Image: IE File)

JEE Main 2025 paper pattern revised: जेईई मेन 2025 के सेक्शन B (section B) पेपर में वैकल्पिक सवाल यानी ऑप्शनल क्वेश्चन नहीं होंगे. सेक्शन बी में ऑप्शनल सवाल खत्म कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यह जानकारी दी गई है. ऐसे में देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों के बीटेक कोर्स में दाखिले की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 परीक्षा में स्कोर करना पहले से थोड़ा कठिन हो सकता है. इस बदलाव से क्वालीफाइंग कटऑफ में कमी भी आ सकती है. बीई बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित पेपर 1 और बीआर्क/बीप्लानिंग आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित पेपर 2, दोनों पर नया पैटर्न लागू होगा. 

कोरोना महामारी के दौरान उम्मीदवारों को दी गई थी राहत

कोरोना महामारी के दौरान शैक्षणिक चुनौतियों को देखते हुए उम्मीदवारों को राहत देने के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए थे. इस बदलाव के चलते एग्जाम पेपर के सेक्शन B में 5 की बजाय 10 सवाल पूछे जाते थे, जो अब नहीं होंगे. जेईई मेन 2025 की परीक्षा पेपर में सेक्शन B में अब 5 पहले की तरह 5 ही सवाल होंगे. सभी को करना अनिवार्य होगा.

Advertisment

Also read : Hyundai Motor IPO का GMP निगेटिव में, आईपीओ प्राइस से नीचे लिस्ट हो सकता है स्टॉक, चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक अन्य नोटिफिकेशन के जरिए बताया गया है कि जेईई मेन 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उचित समय पर शुरू होगी.

Jee Main JEE Advanced Registration