scorecardresearch

JEE Main Result 2025: रिजल्ट देखने की जल्दी में ना हो जाए धोखा, फेक वेबसाइट्स से रहे सावधान, ऐसे चेक करें जेईई मेन्स रिजल्ट

JEE Mains Result 2025 Session 2 Real vs Fake Official Website: NTA जल्द ही सेशन 2 की जेईई मेन्स रिजल्ट जारी करेगी. रिजल्ट देखने की जल्दी में धोखधड़ी का शिकार ना हो जाएं इससे बचने के लिए, यहां आधिकारिक वेबसाइटों की सूची दी गई है.

JEE Mains Result 2025 Session 2 Real vs Fake Official Website: NTA जल्द ही सेशन 2 की जेईई मेन्स रिजल्ट जारी करेगी. रिजल्ट देखने की जल्दी में धोखधड़ी का शिकार ना हो जाएं इससे बचने के लिए, यहां आधिकारिक वेबसाइटों की सूची दी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jee main 2025 Result Fake Websites, jee mains 2025 result date

JEE Main session 2 परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को फर्जी वेबसाइट्स से सतर्क रहने की जरुरत है.(Image: AI Generated)

JEE Main 2025 Session 2 Results: देशभर के लाखों छात्र सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा के नतीजों (JEE Main 2025 Session 2 Result) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस अफरा-तफरी के बीच एक छोटी सी गलती जैसे कि फर्जी वेबसाइट पर लॉगिन करना, आपकी निजी जानकारी को खतरे में डाल सकती है. हर साल कई छात्र धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों के झांसे में आ जाते हैं और अपने स्कोर की जगह साइबर फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप जानें कहां रिजल्ट देखें और कहां नहीं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी वक्त सेशन 2 की JEE Main 2025 परीक्षा (sarkari exam) के नतीजों का एलान कर सकती है. देशभर के 10 लाख से ज्यादा छात्र अपने स्कोर कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रिजल्ट देखने की जल्दी में कई छात्र गलती से अपनी लॉगिन डिटेल्स (जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड) फेक वेबसाइट्स पर डाल देते हैं. इससे उनकी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि चोरी हो सकती है.

रिजल्ट कहां देखें और कहां नहीं?

इन वेबसाइटों पर ही रिजल्ट देखें

jeemain.nta.nic.in

इन फर्जी वेबसाइट्स से बचें

upmsp-edu.com/jee-mains-result-2024/

jeemainnic.in

jeeguide.co.in

ये वेबसाइट्स असल दिखने की कोशिश करती हैं लेकिन ये आधिकारिक नहीं हैं.

जेईई एडवांस्ड में कौन जा सकेगा?

Advertisment

जो छात्र जेईई मेन 2025 में टॉप 2.5 लाख रैंक में आएंगे, वे जेईई एडवांस्ड के लिए योग्य होंगे. जेईई एडवांस्ड के जरिए देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज – IITs (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में एडमिशन मिलता है.

सेशन 1 में क्या हुआ था?

सेशन 1 की जेईई मेन 2025 पेपर 1 परीक्षा के लिए 13,11,544 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 12,58,136 (95.93 फीसदी) उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. इनमें से 4,24,810 महिला उम्मीदवार थीं, जिनमें सामान्य श्रेणी से 1,59,378, ईडब्ल्यूएस से 44,762, एससी से 40,282, एसटी से 12,965 और ओबीसी कैटेगरी से 1,67,423 उम्मीदवार शामिल थे. पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 8,33,920 थी, जिसमें सामान्य वर्ग से 3,06,980, ईडब्ल्यूएस से 93,937 , एससी से 82,563, एसटी से 26,994 और ओबीसी से 3,22,851 उम्मीदवार शामिल थे.

इसके अलावा, थर्ड जेंडर के रूप में पहचाने जाने वाला एक उम्मीदवार ओबीसी श्रेणी से था. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में सबसे अधिक संख्या ओबीसी (4,90,275) श्रेणी से थी, इसके बाद सामान्य (4,66,358), ईडब्ल्यूएस (1,38,699), एससी (1,22,845) और एसटी (39,959) का स्थान था.

sarkari exam Jee Main