/financial-express-hindi/media/post_banners/HKkVGg3BvUrkZwxVUq5v.jpg)
देश में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा JEE (मेन)- मई 2021 सत्र को टाल दिया गया है.
JEE Main May 2021 Dates: देश में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा JEE (मेन)- मई 2021 सत्र को टाल दिया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, JEE (मेन)- मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि छात्रों को सलाह दी जाती है कि आगे अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें.
चार सत्रों में JEE (मेन) की परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी छात्रों को समर्थन देने के लिए JEE (मेन) को चार सत्रों में आयोजित कर रही है. इनमें से दो सत्र पहले ही फरवरी और मार्च में पूरे कर लिए गए हैं. उसने बताया कि पहले सत्र में बैठने वाले छात्रों की संख्या 620978 और दूसरे सत्र में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 556248 है. JEE (मेन) अप्रैल 2021 सत्र, जो 27,28 और 30 अप्रैल को होना था, उसे कोविड-19 महामारी की वजह से पहले ही टाला जा चुका है.
नोटिस में बताया गया है कि वर्तमान में JEE (मेन)- मई 2021 सत्र 24, 25, 26, 27 28 मई को होना है. हालांकि, मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, JEE (मेन)- मई 2021 सत्र को भी स्थगित किया जा रहा है. अप्रैल और मई सत्र के लिए दोबारा कार्यक्रम तय किया जाएगा. मई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन का एलान भी बाद में होगा.
साल 2020 में, कोरोना वायरस ने एकैडमिक सत्र को बुरी तरह प्रभावित किया था. लगभग सभी प्रवेश परीक्षाएं देरी से हुई थीं. JEE (मेन), JEE (एडवांस्ड) और NEET की परीक्षा सितंबर 2020 में हुई थी. क्योंकि परीक्षाएं तय समसीमा के मुताबिक नहीं की गई थीं, 2021-22 का सत्र भी देरी से शुरू हुआ. JEE (एडवांस्ड) की परीक्षा, जो आम तौर पर मई में होती है, वह 3 जुलाई को होनी है और NEET-UG 1 अगस्त को होना तय है.