scorecardresearch

JEE Mains Results 2024 Session 1 Live: जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से चेक करें स्कोर कार्ड

JEE Mains Results Live on jeemain.nta.ac.in, JEE Mains Session 1 Result Today Live: देश के इंजीनियरिंग कालेजों के BE/BTech कोर्स में दाखिले के लिए इस साल 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं.

JEE Mains Results Live on jeemain.nta.ac.in, JEE Mains Session 1 Result Today Live: देश के इंजीनियरिंग कालेजों के BE/BTech कोर्स में दाखिले के लिए इस साल 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JEE Main Result 2024 Live Updates

एंट्रेंस टेस्ट में शामिल उम्मीदवार अब जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. (Representative image)

JEE Mains 2024 Session 1 Results Live, Toppers, Cut Off, NTA Scorecard Live: देश के इंजीनियरिंग कालेजों में संचालित बीई, बीटेक, बीआर्क जैसे बैचलर कोर्स में दाखिले के लिए इस साल 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुईं ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन सेशन 1 परीक्षा (JEE Main 2024 Session 1 Exam) के नतीजे जारी हो गए हैं. इसमें शामिल हुए उम्मीदवार अब जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए कहा कि जेईई मेन 2024 सेशन परीक्षा के स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. यहां से उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.

Advertisment

 

JEE Mains Session 1 Results 2024 Live Updates: यहां से चेक करें अपना स्कोर कार्ड

जेईई मेन रिजल्ट 2024 स्कोर कार्ड (NTA JEE Main Result 2024 score card) डाउनलोड करने के लिए परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इन स्टेप्स की मदद से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.

सबसे पहले एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in - पर जाएं.

अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे जईई मेन सेशन 1: क्लिक हियर टू डाउनलोड स्कोर कार्ड (JEE(Main) 2024 Session-1: Click Here to Download Score card) लिंक पर क्लिक करें.

अब मांगे गए डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी के रूप में नजर आ रहे कैप्चा कोड को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

ऐसा करते हीं अपना स्कोर कार्ड (आप अपने स्टूडेंट्स प्रोफाइल में) देख सकते हैं.

  • Feb 13, 2024 08:05 IST

    How to check JEE Main Score card: सेशन 1 परीक्षा का स्कोर कार्ड ऐसे करें चेक

    जेईई मेन रिजल्ट 2024 स्कोर कार्ड (NTA JEE Main Result 2024 score card) डाउनलोड करने के लिए परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इन स्टेप्स की मदद से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.

    सबसे पहले एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in - पर जाएं.

    अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे जईई मेन सेशन 1: क्लिक हियर टू डाउनलोड स्कोर कार्ड (JEE(Main) 2024 Session-1: Click Here to Download Score card) लिंक पर क्लिक करें.

    अब मांगे गए डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी के रूप में नजर आ रहे कैप्चा कोड को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

    ऐसा करते हीं अपना स्कोर कार्ड (आप अपने स्टूडेंट्स प्रोफाइल में) देख सकते हैं.



  • Feb 13, 2024 08:03 IST

    JEE Main 2024 Session-1 Results: जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी

    एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.

     



  • Feb 12, 2024 15:45 IST

    JEE Main Session 1 Result 2024 Live Updates: स्कोर कार्ड जल्द होंगे जारी

    जेईई मेन 2024 सेशन 1 के स्कोरकार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे.



  • Feb 12, 2024 15:43 IST

    JEE Main Session 1 Result 2024 Live Updates: ऑन्सर-की में 6 सवाल ड्रॉप, हटाए गए सवालों की लिस्ट देखें

    एनटीए ने फाइनल ऑन्सर-की में 6 प्रश्न हटा दिए हैं जिनमें मैथमेटिक्स और फिजिक्स के तीन-तीन सवाल शामिल हैं. जेईई मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा से हटाए गए प्रश्नों की लिस्ट यहां देखें.

    सब्जेक्ट-एग्जाम डेट-शिफ्ट-सवाल आईडी

    फिजिक्स-27 जनवरी-    सेकेंड-533543501

    फिजिक्स-29 जनवरी-फर्स्ट-405859872

    फिजिक्स-31 जनवरी- सेकेंड-4058591228

    मैथमेटिक्स-30 जनवरी-सेकेंड-4058591019

    मैथमेटिक्स-1 फरवरी-सेकेंड-9561771218

    मैथमेटिक्स-1 फरवरी-सेकेंड-9561771227

     



  • Feb 12, 2024 15:31 IST

    JEE Main 2024 Session 1 Exams: फाइनल ऑन्सर-की ऑउट

    एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा (JEE Main 2024 Session 1 Exams) की ऑन्सर-की जारी कर दी है. देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों के बीई/बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुईं जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार जईई मेन-एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.

     



  • Feb 12, 2024 13:26 IST

    JEE Main Result: कब हुई थी जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा?

    देश के इंजीनियरिंग कालेजों में संचालित बीई, बीटेक, बीआर्क जैसे बैचलर कोर्स में दाखिले के लिए इस साल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन सेशन 1 परीक्षा (JEE Main 2024 Session 1 Exam) 24 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक आयोजित हुई. जिसके नतीजे आज जारी होने है. आज किसी भी वक्त एनटीए की ओर से नतीजों का एलान किया जा सकता है.



  • Feb 12, 2024 13:22 IST

    JEE Main 2024 Results: 95.8% उम्मीदवार परीक्षा में हुए हैं शामिल

    एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार पंजीकृत उम्मीदवारों में से 95.8 फीसदी जेईई मेन जनवरी 2024 पेपर 1 परीक्षा (बीई / बीटेक) के लिए उपस्थित हुए. एनटीए ने बताया कि एजेंसी द्वारा जेईई मेन परीक्षा का संचालन शुरू करने के बाद से इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की परीक्षा में उपस्थिति हायर पर्सेंटाइल में से एक है.



  • Feb 12, 2024 13:20 IST

    JEE Main Session 1 Result: यहां से देख सकेंगे अपना स्कोर कार्ड

    जेईई मेन रिजल्ट 2024 स्कोर कार्ड (NTA JEE Main Result 2024 score card) डाउनलोड करने के लिए इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को को सबसे पहले एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in - पर जाना होगा.

    लॉगिन करने के लिए अपने आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

    एक बार सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, छात्र अपने छात्र प्रोफ़ाइल में अपना स्कोर कार्ड देख सकेंगे.



Jee Main