scorecardresearch

JEE Main Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट NTA ने किया जारी, यहां से चेक करें स्कोर

JEE Main Result 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 पेपर 1 परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना एनटीए स्कोर चेक कर सकते हैं.

JEE Main Result 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 पेपर 1 परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना एनटीए स्कोर चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JEE Main Result 2025

जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एनटीए स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं. (Image : NTA web)

JEE Main 2025 Results for Paper 1 (BE, B Tech): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 पेपर 1 परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना एनटीए स्कोर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. यहां एनटीए स्कोर देखने का स्टेप बाय स्टेप प्रासेस चेक करें.

कैसे चेक करें अपना जेईई मेन रिजल्ट

सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

होम पेज के लेटेस्ट न्यूज रो में Final Results for JEE (Main) 2025 [Paper-1(B.E./B.Tech)] is Live! एक्विव लिंक पर क्लिक करें. यानी थोड़ा नीचे की तरफ स्कॉल करके दायीं ओर नजर आ रहे कैंडिडेट एक्विविटी सेक्शन पर जाएं.
यहां रिजल्ट देखने के लिए दो एक्विव लिंक नजर आ रहे होंगे. - JEE(Main) 2025 Results for [Paper-1(B.E./B.Tech)] या JEE(Main) 2025 Results for [Paper-1(B.E./B.Tech)] (Alternate Link) किसी एक पर क्लिक करें

Advertisment

ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.

अब एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें. फिर कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें. ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका एनटीए स्कोर नजर आएगा.

JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाइंग कट-ऑफ

S. No.CategoryPercentile FromPercentile ToNo. of Candidates
1UR-ALL10093.102326297,321
2UR-PwBD93.09502080.00793493,950
3EWS-ALL93.095020880.383011925,009
4OBC-ALL93.095020879.431358267,614
5SC-ALL93.095020861.152693337,519
6ST-ALL93.095020847.902646518,823


NTA स्कोर क्या है और कैसे गणना होती है?

NTA स्कोर एक नॉर्मलाइज़्ड स्कोर है, जो अलग-अलग शिफ्ट्स में परीक्षा देने वाले छात्रों की तुलना को बराबरी पर लाने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह स्कोर 0 से 100 के बीच होता है और यह सीधे आपके रॉ स्कोर (मूल अंक) का प्रतिशत नहीं होता।

फॉर्मूला - NTA स्कोर = (EQUAL TO OR LESS रॉ स्कोर पाने वाले छात्रों की संख्या ÷ कुल छात्रों की संख्या) × 100

उदाहरण: अगर किसी छात्र को 80 अंक मिले और इस शिफ्ट में कुल 1,00,000 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 90,000 छात्रों को 80 या उससे कम अंक मिले, तो NTA स्कोर = (90,000 / 1,00,000) × 100 = 90.0000000. इसका मतलब है, छात्र ने 90% छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

साल 2019 से इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कर रही है. इस साल भी जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में आयोजित की गई पहला जनवरी 2025 और दूसरा अप्रैल 2025 में. सेशन 1 (जनवरी 2025) की जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को कराई गई थी. सेशन 2 (अप्रैल 2025) की जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में BE, B.Tech. जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला होता है. परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गई, जिनमें शामिल हैं: असमिया, बंगाली, अंग्रेज़ी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.

सेशन 2 की परीक्षा देशभर के 300 शहरों के 531 केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें भारत से बाहर के 15 शहर जैसे मनामा, दोहा, दुबई आदि भी शामिल थे.

परीक्षा में रजिस्ट्रेशन और उपस्थिति का आंकड़ा

सेशन 1 (जनवरी 2025):

रजिस्ट्रेशन: 13,11,544 छात्र

परीक्षा में शामिल: 12,58,136 छात्र

सेशन 2 (अप्रैल 2025):

रजिस्ट्रेशन: 10,61,840 छात्र

परीक्षा में शामिल: 9,92,350 छात्र

जिनमें 6,81,871 पुरुष और 3,10,479 महिला छात्र शामिल थे

दोनों सत्रों में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र: 8,33,536

दोनों सत्रों की परीक्षा में उपस्थित छात्र: 7,75,383

जेईई मेन साल में दो बार होता है जनवरी और अप्रैल. कुछ छात्र सिर्फ एक सत्र में भाग लेते हैं, जबकि कई छात्र दोनों सत्रों में शामिल होते हैं. "यूनिक कैंडिडेट्स" का मतलब है: हर छात्र को एक बार ही गिनना, चाहे उसने एक सत्र में भाग लिया हो या दोनों में. उदाहरण:

जनवरी में रजिस्ट्रेशन: 13,11,544

अप्रैल में रजिस्ट्रेशन: 10,61,840

दोनों में शामिल छात्र: 8,33,536

इसलिए यूनिक कैंडिडेट्स = 13,11,544 + (10,61,840 - 8,33,536) = 15,39,848

कुल यूनिक कैंडिडेट्स जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया: 15,39,848
कुल यूनिक कैंडिडेट्स जो परीक्षा में शामिल हुए: 14,75,103

NTA Jee Main