scorecardresearch

JEE (Mains) 2021 Exam Dates: इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए परीक्षा की तारीखों का एलान, साल में चार बार होगी

JEE (Mains) 2021 Exam Dates: अगले साल से यह परीक्षा चार बार होगी- फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई.

JEE (Mains) 2021 Exam Dates: अगले साल से यह परीक्षा चार बार होगी- फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
JEE (Mains) 2021 Exam Dates announced ramesh pokhriyal nishank announced dates for engineering exam

अगले साल से यह परीक्षा चार बार होगी- फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई.(File Pic)

JEE (Mains) 2021 Exam Dates announced: JEE (Mains) 2021 परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है. अगले साल से यह परीक्षा चार बार होगी- फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई. परीक्षा का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा. परीक्षा के नतीजों का एलान परीक्षा की आखिरी तारीख से चार से पांच दिनों के भीतर होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को यह जानकारी दी.

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

शिक्षा मंत्री ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फैसला किया है कि कुल 90 सवाल होंगे, जिनमें से छात्रों को किन्हीं 75 सवालों का हल करना होगा. यानी फिजिक्स, कैमेस्ट्री और गणित हर सेक्शन के 30 सवालों में से 25 को करना है. इस साल तक छात्रों के पास सवालों का विकल्प नहीं था. बाकी बचे 15 सवालों में से कोई नेगाटिव मार्किंग भी नहीं की जाएगी. मेरिट लिस्ट/ रैंकिंग छात्र के सबसे अच्छे स्कोर पर तैयार की जाएगी.

Advertisment

नई शिक्षा नीति को देखते हुए, जेईई (मेन्स) 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी. ये हिंदी, अंग्रेजी, Assamese, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं. शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगा, जबकि B.Arch की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी.

मोदी कैबिनेट का फैसला: 3500 करोड़ की चीनी निर्यात सब्सिडी को मंजूरी, 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा फायदा

पाठ्यक्रम को घटाने की वजह से फॉर्मेट में बदलाव

परीक्षा पत्र के फॉर्मेट में बदलाव स्कूल बोर्ड के मुताबिक किया जा रहा है, जिन्होंने 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम को घटाया था और कुछ ने ऐसा नहीं किया था. उदाहरण के लिए, केरल ने अपने हाई स्कूल के पाठ्यक्रम में कटौती नहीं की है, लेकिन CBSE ने की है. इसलिए, JEE मेन में दोनों को कवर करना जरूरी है. इसलिए यह फैसला लिया गया कि छात्रों को 90 में से 75 सवालों को चुनना होगा.

जेईई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं- jeemain.nta.nic.in.

Jee Jee Main