/financial-express-hindi/media/post_banners/OfVKZPO9zPlzhEEjLaNm.jpg)
JEECUP के लिए पहले चरण की काउंसलिंग आज यानी 7 सितंबर से शुरू हो गई है.
उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (JEECUP) 2022 की शुरूआत आज यानि 7 सितंबर से हो गई, यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार इस काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को jeecup.admissions.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जैसे आवेदन फॉर्म की कॉपी, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, यूपी जेईई सीयूपी का प्रवेश-पत्र और रिजल्ट, उम्मीदवार के पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र आदि. ऐसे में उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपने पास रखना चाहिए, ताकि रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 के शेड्यूल के बारे में सारी जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर दी गई है.
काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 15 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, चेक करें सभी जरूरी डेट्स
उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं
- वेबसाइड के होमपेज पर यूपी पॉलिटेक्निक ई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- सामने आये फॉर्म में उम्मीदवार को अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी
- इसके बाद फॉर्म में उम्मीदवार को जरूरी डिटेल भरनी होंगी.
- इसके बाद उम्मीदवार जेईईसीयूपी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें
- भुगतान के बाद सामने आये फॉर्म को डाउनलोड करें
- उम्मीदवार को आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लेना चाहिए
उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निकों संस्थानों में विभिन्न डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में 2022-23 सत्र के लिए एंट्रेंस एग्जाम 27 से 30 जून के बीच आयोजित किये गए थे. इस एग्जाम में मेरिट हासिल करने वाले उम्मीदवार ही जेईईसीयूपी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली में दिवाली पर इस बार भी रहेगी पटाखों पर पाबंदी, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया एलान
जानिए काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
- JEECUP काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन फीस का एक बार भुगतान (केवल यूपी के उम्मीदवारों के लिए): 7 से 9 सितंबर, 2022
- जेईईसीयूपी 2022 काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 9 सितंबर, 2022
- जेईईसीयूपी सीट आवंटन राउंड 1 : 10 सितंबर, 2022
- जिला सहायता केंद्रों पर ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प चयन, दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए) : 11 से 13 सितंबर, 2022
- फ्लोट उम्मीदवारों द्वारा राउंड-1 की सिक्योरिटी फीस (3000 रुपये) जमा और फ्रीज उम्मीदवार द्वारा उनके लॉगिन (ऑनलाइन) माध्यम से संस्थान शुल्क जमा करना : 11 से 13 सितंबर, 2022
- जेईईसीयूपी 2022 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2: नया रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण शुल्क का एकमुश्त भुगतान 11 से 13 सितंबर, 2022
- जेईईसीयूपी सीट आवंटन - राउंड 2 : 14 सितंबर, 2022
- जिला सहायता केंद्रों पर ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प चयन, दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए): 15 से 17 सितंबर, 2022
- फ्लोट उम्मीदवारों द्वारा राउंड-2 की सिक्योरिटी फीस (3000 रुपये) जमा और फ्रीज उम्मीदवार द्वारा उनके लॉगिन (ऑनलाइन) माध्यम से संस्थान शुल्क जमा करना : 15 से 17 सितंबर, 2022