/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/23/Y5sxZQP5qaEg0Y0uVgt9.jpg)
अगर किसी कारण JAC की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुलती है, तो छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में वे नीचे बताए गए वैकल्पिक तरीकों से भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं. (Image: Digilocker/AI generated)
JAC Matric Result 2025: झारखंड बोर्ड के लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल सुबह 11:30 बजे कक्षा 10वीं (JAC 10th Result) बोर्ड परीक्षा परिणाम (sarkari result) आधिकारिक रूप से घोषित करेगा. यह वही घड़ी है जिसका छात्र और अभिभावक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
हालांकि, बीते वर्षों की तरह इस बार भी रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अचानक भारी ट्रैफिक आने की आशंका है, जिससे वेबसाइट स्लो या अस्थायी रूप से डाउन हो सकती है. ऐसे में छात्रों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि रिजल्ट चेक करने के लिए कई अन्य सरकारी और विश्वसनीय विकल्प भी उपलब्ध हैं.
ये हैं रिजल्ट देखने के वैकल्पिक और आधिकारिक पोर्टल
results.digilocker.gov.in यह पोर्टल सरकार द्वारा संचालित है, जहां छात्र डिजिलॉकर अकाउंट के जरिए अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
education.indianexpress.com इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा संचालित इस पोर्टल पर छात्र फ्री रजिस्ट्रेशन के बाद परिणाम देख सकते हैं.
Digilocker से ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
किसी कारण वेबसाइट न खुलने पर बच्चे अपना रिजल्ट डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट results.digilocker.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
मैट्रिक का रिजल्ट डिजीलॉकर पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स बाय स्टेप का पालन करें.
DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें
अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
अब क्लास 10 का रिजल्ट लिंक चुनें.अपना रोल नंबर, यूनिक रोल कोड और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
एक्सप्रेस की वेबसाइट पर रिजस्टर करकें देखें रिजल्ट
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के डिजिटल प्लेटफार्म education.indianexpress.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, क्योंकि वहां भी झारखंड बोर्ड के रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं. रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को इस वेबसाइट पर फ्री रजिस्ट्रेशन करना होगा.
एक्सप्रेस के डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए रिजल्ट देखने के लिए ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – education.indianexpress.com
अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
'बोर्ड एग्जाम रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें.
अगली स्क्रीन पर झारखंड बोर्ड (JAC) को सेलेक्ट करें.
अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.
झारखंड बोर्ड 10वीं की मार्कशीट में हर विषय में मिले नंबर लिखे होंगे. ध्यान रखें कि यह स्कोरकार्ड सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होता है. असली मार्कशीट बाद में छात्रों को अपने स्कूल से लेनी होगी.